इंडस्ट्री में स्टंट आर्टिस्ट्स की सुरक्षा के लिए अक्षय कुमार का बड़ा फैसला, 700 स्टंटमैन्स का कराया इंश्योरेंस
अक्षय कुमार का स्टंटमैनों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम
मुंबई: फिल्मों में दिखने वाले हाई ऑक्टेन स्टंट्स बड़े पर्दे पर जितने रोमांचक लगते हैं, पर्दे के पीछे वो उतने ही खतरनाक होते हैं। तमिल फिल्म के सेट पर स्टंटमैन राजू की हाल ही में दर्दनाक मौत ने एक बार फिर इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए। लेकिन इस दुखद हादसे के बाद, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने स्टंट आर्टिस्ट्स की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है। जाने-माने एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने बताया कि अक्षय कुमार ने अब तक करीब 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू का हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस करवाया है। इस इंश्योरेंस के तहत अगर कोई स्टंटमैन शूटिंग के दौरान या बाहर घायल होता है, तो उसे 5 से 5.5 लाख रुपये तक कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा मिलती है। और अगर किसी की अचानक मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार को 20 से 25 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाता है।

विक्रम सिंह दहिया का बयान सामने आया है, “अक्षय सर हमेशा से स्टंट आर्टिस्ट्स के हितों की बात करते रहे हैं। आज वो सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि हमारी आवाज़ बनकर सामने आए हैं।” अक्षय कुमार खुद अपने स्टंट्स को परफॉर्म करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा स्टंट आर्टिस्ट्स की मेहनत और जोखिम को समझा है। अब जब उन्होंने उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अपने कंधों पर ली है, तो ये फैसला वाकई इंडस्ट्री के लिए मिसाल बन सकता है। स्टंट आर्टिस्ट्स पर्दे के पीछे छिपे वो हीरो होते हैं, जो हर सीन में जान जोखिम में डालते हैं। अक्षय कुमार का ये कदम न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि आने वाले समय में अन्य सितारों और निर्माताओं के लिए भी प्रेरणा बन सकता है।