मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार सोमवार सुबह जुहू के थिंक जिम के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में SUV पलटी हुई नजर आ रही है, जबकि सामने वाली ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा कब और कहां हुआ?
पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। यह कार अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट या सिक्योरिटी वाहन थी, जिसमें उनके सुरक्षा कर्मी सवार थे। बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर भी हादसे में घायल हुआ है। वहीं, ऑटो रिक्शा में बैठे दो लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को सड़क से हटाया और जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिक्योरिटी SUV पलटी हुई है और ऑटो रिक्शा पूरी तरह तहस-नहस हो गया है। हालांकि, इस भीषण टक्कर के बावजूद किसी की मौत नहीं हुई, जो राहत की बात है। रिक्शा चालक और यात्री कुछ देर के लिए फंसे भी रहे, लेकिन जल्दी ही उन्हें बाहर निकाला गया।
ऑटो रिक्शा हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे में ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह बिखर गया और उसकी हालत देखकर हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि, हादसे में किसी भी यात्री की जान बच गई, लेकिन घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
अक्षय-ट्विंकल की 25वीं एनिवर्सरी के बाद आया हादसा
यह हादसा इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना हाल ही में अपनी 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर विदेश यात्रा पर गए थे। वे विदेश से लौटे ही थे कि मुंबई में यह हादसा हो गया। कपल ने अपनी वेकेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिन पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिया था।