AI तकनीक का कमाल, पुलिस ने 700km दूर फरार ट्रक चालक को दबोचा, देश में ऐसा पहला मामला

0 87

नई दिल्ली: AI तकनीक का एक बड़ा कमाल सामने आया है। पुलिस ने एक्सीडेंट के बाद 700KM दूर फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा पर एक हादसा हुआ था जिसके आरोपी को नागपुर ग्रामीण पुलिस ने AI तकनीक से पकड़ लिया। दरअसल, तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की टक्कर में एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया था,। इसमें महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। नागपुर ग्रामीण पुलिस ने AI तकनीक का इस्तेमाल कर 700 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश से आरोपी चालक को गिरफ्तार किया।

कब और कैसे हुआ था हादसा?

यह हादसा 13 अगस्त 2025 को नागपुर-भोपाल राष्ट्रीय महामार्ग पर हुआ था। बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। इस घटना में पत्नी की वहीं पर ही मौत हो गई थी। अपनी पत्नी का शव मोटरसाइकिल पर बांधकर पति अपने गांव की तरफ निकला था। पुलिस ने वीडियो बनाया जो कि काफी वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात AI कि मदद से की और इसकी परत एक के बाद एक खुलती गयी और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।

AI की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

दरअसल, मृतका ग्यारसी के पति अमित के पास उस ट्रक के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी, जिसने उन्हें टक्कर मारी थी। उसे ट्रक का पूरा नंबर पता नहीं था। उसे केवल इतना मालूम था कि उस ट्रक पर लाल रंग की पट्टी बनी हुई थी। इतनी सीमित जानकारी का आधार पर आरोपी ट्रक चालक को पकड़ना नागपुर ग्रामीण पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से नागपुर पुलिस आरोपी के तहत तक पहुंची।

कैसे सुलझाया गया मामला?

नागपुर ग्रामीण पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू की और अंततः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 700 किलोमीटर दूर फरार आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। नागपुर ग्रामीण पुलिस ने हाईवे और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ट्रक का पीछा किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से लगातार 25 से अधिक टोल नाकों से जानकारी जुटाई गई। अंततः आरोपी की लोकेशन का पता लगाकर पुलिस टीम ने गोंडा, उत्तर प्रदेश पहुंचकर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सत्यपाल है, जो युपी के फर्रूखाबाद का रहनेवाला है। आरोपी चालक ट्रक सहित 700 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश भाग गया था। एआई तकनीक और सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पकड़ा गया। नागपुर ग्रामीण पुलिस ने मृत महिला और उसके पति को न्याय दिलाया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.