अमेरिका ने 901 अरब डॉलर के रक्षा बजट किया मंजूर, यूक्रेन की मदद और चीन-रूश को सख्त संदेश

0 1,157

वॉशिंगटन : अमेरिकी संसद ने बुधवार को 901 अरब डॉलर ($901 billion) के विशाल रक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी। इसमें यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा से जुड़े अहम प्रावधान शामिल हैं। यूक्रेन (Ukraine) को दो वर्षों में कुल 80 करोड़ डॉलर की सहायता दी जाएगी। सीनेट ने इस विधेयक को 20 के मुकाबले 77 मतों से पारित किया। प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) इसे पहले ही मंजूरी दे चुका है। अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है और व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पर हस्ताक्षर करेंगे।

वित्त वर्ष 2026 के लिए राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम के तहत अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा 901 अरब डॉलर का वार्षिक सैन्य खर्च अधिकृत किया गया है। विधेयक में सैनिकों के वेतन में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी, नए सैन्य उपकरणों की खरीद और चीन व रूस जैसे प्रतिद्वंद्वी देशों के मुकाबले सैन्य क्षमता मजबूत करने से जुड़े प्रावधान शामिल हैं। इस बार का एनडीएए राष्ट्रपति ट्रंप की हालिया राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति से कुछ हद तक अलग रुख अपनाता दिखता है।

लातविया, लिथुआनिया और एस्टोनिया की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए 17.5 करोड़ डॉलर का प्रावधान किया गया है। विधेयक में यह भी तय किया गया है कि यूरोप में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या 76,000 से कम नहीं की जा सकेगी और अमेरिकी यूरोपीय कमांडर नाटो के सुप्रीम कमांडर का पद बनाए रखेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.