नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी के बाद भारतीय सेना ने अमेरिकी राष्ट्रपति को आईना दिखाया है. सेना ने अमेरिका को 2 अरब डॉलर के हथियारों की याद दिलाई है. जब अमेरिका ने 1971 के युद्ध से पहले पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर के हथियारों की सप्लाई की थी. सेना के पूर्वी कमान ने 1971 के अखबार की एक पुरानी क्लिप शेयर की है.
सेना ने ट्वीट कर कहा है कि 1954 से लेकर 1971 तक अमेरिका ने पाकिस्तान को दो अरब डॉलर के हथियारों की सप्लाई की है. अखबार की क्लिप 5 अगस्त 1971 की है. इस ट्वीट में ये बताया गया है कि अमेरिका कैसे 1971 के युद्ध की तैयारी के लिए दशकों से पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई कर रहा था. 1971 की जंग में भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया था.

रूस से तेल खरीदने पर ज्ञान दे रहा अमेरिका
दरअसल, भारतीय सेना का यह ट्वीट ट्रंप की उस धमकी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने रूस से तेल खरीदने को लेकर ऐतराज जताया था और कहा कि भारत सस्ता तेल खरीदकर रूस की मदद कर रहा है. भारत पर और टैरिफ बढ़ाएंगे. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था. हालांकि, ट्रंप की इस धमकी के जवाब में भारत ने तुरंत जवाब दिया.
भारत ने कहा कि आरोप लगाने वाले देश पहले खुद को देखें. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रणधीर जायसवाल ने कहा कि रूस से तेल आयात करने के कारण भारत अमेरिका और यूरोपीय संघ के निशाने पर है. जो देश रूस से तेल खरीदने की आलोचना कर रहे हैं, उनका खुद रूस के साथ कई बिलियन डॉलर का व्यापार है.