21 तोपों की सलामी के साथ हुआ पूर्व CM विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार, अमित शाह-भूपेन्द्र पटेल ने अर्पित की श्रद्धांजलि

0 95

अहमदाबाद: अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की भयावहता ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया, लेकिन इस त्रासदी ने गुजरात को सबसे गहरा जख्म दिया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अब हमारे बीच नहीं रहे। विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज 16 जून की शाम को राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है। पूर्व सीएम विजय रूपाणी को सोमवार शाम को 21 तोपों की सलामी दी गई। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। सोमवार सुबह उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया। उन्हें चार्टर्ड प्लेन से उनके गृहनगर राजकोट लाया गया जहां वे जीवन भर जनसेवा से जुड़े रहे।

इस मौके पर विजय रूपाणी के बेटे त्रिषभ रूपाणी और उनकी पत्नी अंजलिबेन ने नम आंखों और भारी मन से उन्हें अंतिम विदाई दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद थे। अमित शाह ने विजय रूपाणी के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पुलिस सुरक्षा के बीच जब उनका पार्थिव शरीर प्रकाश सोसायटी स्थित उनके आवास पर पहुंचा तो वहां सन्नाटा था, लेकिन भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। उन्हें अंतिम दर्शन के लिए एक घंटे तक रखा गया, फिर रामनाथ पारा श्मशान घाट की ओर उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई।

आपको बता दें कि एयर इंडिया हादसे को 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन समय की रफ्तार थम सी गई है। इन चार दिनों में 250 शवों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक 119 लोगों की पहचान हो चुकी है और 74 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:41