अमित शाह का कांग्रेस पर वार: “मोदी जी को जितनी गालियां दोगे, कमल उतना ही खिलेगा”

गुवाहाटी रैली में राहुल गांधी की राजनीति को बताया नकारात्मक, पीएम मोदी और उनकी माता जी के खिलाफ अपशब्दों पर जताई कड़ी निंदा

0 103

बिहार: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितनी भी गालियां मोदी जी को दे, लेकिन यह अच्छी तरह समझ ले कि जितनी अधिक गालियां दी जाएंगी, उतना ही ज्यादा कमल खिलकर भाजपा को मजबूती प्रदान करेगा।

 

अमित शाह ने क्या कहा?

गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 27 देशों ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। पूरी दुनिया जिनका सम्मान करती है, ऐसे प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नकारात्मक राजनीति का रास्ता अपनाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” में इसका सबसे निम्न स्तर देखने को मिला, जब उनके स्वागत मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए अपमानजनक शब्द कहे गए। अमित शाह ने इसे कांग्रेस का सबसे शर्मनाक आचरण बताते हुए कड़ी निंदा की और कहा कि राहुल गांधी ने घृणा की राजनीति की शुरुआत की है।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार की नकारात्मक राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं, वह देश के सार्वजनिक जीवन को आगे बढ़ाने के बजाय और नीचे गिराने का काम करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिलसिला आज का नहीं है, बल्कि नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के समय से ही कांग्रेस के नेता लगातार उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। अंत में शाह ने दोहराया कि कांग्रेस जितनी अधिक गालियां मोदी जी को देगी, कमल उतना ही प्रफुल्लित होकर खिलेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.