बॉलीवुड के महानायक 82 की उम्र में इंस्टाग्राम सीख रहे अमिताभ बच्चन

0 3,312

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हमेशा यह सिद्ध किया है कि बढ़ती उम्र सिर्फ एक नंबर है और उससे ज्यादा कुछ नहीं। वह बगैर लोगों की बातों की परवाह किए इस उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं, एक बिजी शेड्यूल फॉलो करते हैं जिसमें वह 12 घंटे से ज्यादा वक्त तक शूटिंग कर रहे होते हैं और लगातार नई चीजें सीखने की कोशिश करते हैं। अब 82 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम चलाना सीखने का फैसला किया है। महानायक ने मंगलवार को अपनी एक छोटी सी क्लिप साझा की जिसमें वह कैमरा में देखकर अपने आप को रिकॉर्ड कर रहे हैं।

चर्चा में अमिताभ बच्चन की इंस्टा पोस्ट
वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा, “तो मैं इंस्टाग्राम चलाना सीख रहा हूं और उम्मीद है यह सीख जाऊंगा।” बिग बी ने इस क्लिप को पोस्ट किया है लेकिन कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा है। माना जा रहा है कि X और ब्लॉग पर धूम मचाने के बाद अब अमिताभ बच्चन इंस्टाग्राम पर एक्टिव होने वाले हैं। अमिताभ बच्चन का इंस्टाग्राम पर अकाउंट तो काफी पहले से है, लेकिन यहां पर वह खास एक्टिव नहीं रहते थे। बीच-बीच में अमिताभ बच्चन अपनी कोई फैन मेड तस्वीरें पोस्ट कर दिया करते थे, लेकिन ट्विटर जितने सक्रिय नहीं थे।

पोस्ट पर जेन-जी ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
अब ऐसा लगता है कि जल्द ही फैंस को अमिताभ बच्चन इंस्टा पर भी काफी एग्रेसिवली पोस्ट और स्टोरी डालते नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट ने लोगों का उत्साह जरूर बढ़ा दिया है। एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “इंस्टा पर स्वागत है सर, बिलुकल यह आपके लिए सही प्लेटफॉर्म है।” एक शख्स ने लिखा- फाइनली आप यहां आ गए। दूसरे ने लिखा- GenZ के बीच स्वागत है अमिताभ सर। एक फॉलोअर ने लिखा- अंकल को लगता है कि वो ऐसे जेन-जी बन जाएंगे।

कुछ ने किया ट्रोल तो कुछ ने की तारीफ
जहां कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया है तो वहीं कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करने वालों और उनका इंस्टा पर आने को लेकर वेलकम करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी वर्क फ्रंट पर एक्टिव हैं और जल्द ही कल्कि-2, वेट्टाइयन, बी हैप्पी और सेक्शन 84 जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.