छपरा जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर भारी नजर आए। टाउन थाना क्षेत्र के कचहरी रेलवे कॉलोनी के पास मंगलवार रात 32 वर्षीय इंजीनियर विकास तिवारी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
पटना से लौटते वक्त बनाया गया निशाना
मृतक विकास तिवारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ले का रहने वाला था। वह एक सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर का बेटा था और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को वह किसी निजी काम से पटना गया था और रात में ट्रेन से छपरा लौटकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे निशाना बना लिया।
रेलवे कॉलोनी के पास घेरकर बरसाईं गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने विकास को कचहरी रेलवे कॉलोनी के समीप घेर लिया और बेहद नजदीक से कई राउंड फायरिंग की। गोलियां लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की खबर से परिवार में कोहराम
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में विकास को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि विकास दो भाइयों में सबसे छोटा था।
पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके को किया सील
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह, टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार और भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है।
आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। अलग-अलग संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।