नई दिल्लीः अगले साल हज जाने वालों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in और हज सुविधा ऐप पर ऑनलाइन हज आवेदन फॉर्म भरने के लिए 7 जुलाई से 31 जुलाई तक की तारीख तय की गई है। दिल्ली स्टेट हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अशफाक अहमद आरफी ने हज 2026 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग अगले साल हज करने का इरादा रखते हैं, वे अपनी ऑनलाइन आवेदन में 20 दिन की अवधि वाले कम अवधि हज (शॉर्ट टर्म हज) का चयन भी कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त राशि चुकानी पड़ सकती है। कम अवधि हज में मदीना मुनव्वरा में ठहरने की अवधि केवल दो से तीन दिन होगी।
हज यात्रा केवल 7 एम्बार्केशन पॉइंट्स, दिल्ली, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोचीन और हैदराबाद से ही संभव होगा। पिछले साल हज 2025 की तरह, इस बार भी 7.7.2025 को 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के हज यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा।
इस आयु तक ही कर सकेंगे आवेदन
विशेष श्रेणी में हज आवेदन पत्र जमा करने के लिये 7 जुलाई 2025 को कम से कम 65 साल की आयु जबकि बिना महरम हज पर जाने वाली महिलाओं की आयु 45 साल का होना अनिवार्य है। हज 2026 में हाजियों से खाने का विकल्प (फूड ऑप्शन) भी लिया जाएगा और बाद में उनकी पसंद के आधार पर भोजन की व्यवस्था का अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

ये दस्तावेज कराने पड़ेंगे उपलब्ध
दिल्ली के इच्छुक हाजियों की सुविधा के लिए, दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने हज मंजिल, दिल्ली स्थित कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध कराई है। हाजियों को 9 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, पासपोर्ट, फोटो, कैंसिल चेक और आधार कार्ड के साथ आकर हज आवेदन फॉर्म भरवाना होगा। हज आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों के पास 31 दिसंबर 2026 तक वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है।
हाजियों को आवेदन करने से पहले हज गाइडलाइन और विभिन्न श्रेणियों के जरूरी घोषणा पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। यह बात विशेष रूप से ध्यान में रखें कि हज 2026 के लिए जमा किए गए आवेदन फॉर्म केवल मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में ही रद्द किए जा सकते हैं, अन्य किसी भी परिस्थिति में नहीं। अन्यथा हाजियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए केवल पूर्ण और पक्का इरादा रखने वाले और खर्चों की सुनिश्चित व्यवस्था रखने वाले ही हज आवेदन फॉर्म भरें।