मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल और Voter Helpline App से करें आवेदन
मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और आपत्ति हेतु फॉर्म-6, 7 और 8 ऑनलाइन भरें: उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु ऑनलाइन पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन संचालित
गौतम बुद्ध नगर: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार में जानकारी देते हुए बताया कि अर्ह मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु ऑनलाइन पोर्टल https//voters.eci.gov.in तथा Voter Helpline app(VHA) संचालित है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन पर प्रथम बार आवेदन कर रहे हैं मतदाता पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करने के लिए फॉर्म-7, निवास परिवर्तन/मतदाता सूची की प्रविष्टियों में संशोधन/मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन या दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म-8 ऑनलाइन भरा जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि जो मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनके फार्म-6 एवं इसके अतिरिक्त अन्य अर्ह मतदाताओं, विशेष तौर पर 24 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के नाम जोड़े जाने हेतु फार्म-8 का उपयोग किया जाये। प्रकल्पित है कि 24 वर्ष से अधिक आयु के अर्ह व्यक्तियों का नाम देश अथवा प्रदेश की किसी न किसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में दर्ज होने की संभावना है।