अर्शदीप सिंह ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, कोच गौतम गंभीर भी हो गए हैरान, बन गए शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों का ओवर डाला और इस दौरान कुल 7 वाइड गेंदे डाली, जिसे देखकर खुद कोच गंभीर हैरान दिखें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जिसे टीम इंडिया के गेंदबाज सही साबित करने में कामयाब तो नहीं हो सके। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का गेंद से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अपने एक ओवर में कुल 13 गेंदें फेंकने के साथ खुद को एक खराब लिस्ट में शामिल करा लिया है।

अर्शदीप ने सिंह ने अपने ओवर में फेंकी कुल 7 गेंदें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह को पहले 6 ओवर्स में कुल 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए लेकिन कोई भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अफ्रीकी पारी के 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए वापस लेकर आए जो अर्शदीप के लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ। इस ओवर में अर्शदीप सिंह पूरी तरह से अपनी लाइन लेंथ से भटके हुए नजर आए जिसमें उन्होंने कुल 7 वाइड गेंदें फेंकी जिसके चलते उन्हें ओवर में कुल 13 गेंदें फेंकनी पड़ी।
इस ओवर में अर्शदीप ने कुल 18 रन दिए। वहीं इसी के साथ वह एक ऐसी लिस्ट क हिस्सा बन गए जो कोई भी गेंदबाज नहीं बनना चाहेगा। अर्शदीप सिंह अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में जहां एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं, वहीं फुल मेंबर्स टीमों में वह अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज नवीन उल हक की भी बराबरी कर ली है। हक ने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 मैच में कुल 13 गेंदों का ओवर फेंका था।