Asia Cup 2025: अफगान गेंदबाजों के तूफान में उड़ा हांगकांग, पहले मुकाबले में दर्ज की बड़ी जीत

0 145

Afghanistan beat Hong Kong by 94 Runs: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान टीम ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। दोनों टीमों के बीच बीते मंगलवार 9 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने हांगकांग को 189 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके बाद हांगकांग 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 94 रन ही बना सकी।

189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की शुरुआत बेहद खराब रही। 22 के स्कोर पर ही टीम ने अपने शीर्ष 4 विकेट गंवा दिए। हांगकांग के लिए मैच यहीं खत्म हो चुका था। बाद के ओवरों में हांगकांग के बल्लेबाज सिर्फ 20 ओवर क्रीज पर रूकने के उद्देश्य से खेलते हुए नजर आए।

अफगानिस्तान ने गेंदबाजों ने दिखाया दम
बाबर हयात एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जो अफगानिस्तान के गेंदबाजों का सामना कर सके। बाबर 43 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा सभी फ्लॉप रहे। अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नायब ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। फजलहक फारूखी ने 2, उमरजई, राशिद खान और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिए। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 26 के स्कोर पर गुरबाज और इब्राहिम जादरान के अहम विकेट गंवा दिए थे।

अजमतुल्लाह उमरजई ने ठोकी फिफ्टी
सेदिकुल्लाह अटल के 52 गेंद पर नाबाद 73 और अजमतुल्लाह उमरजई के 21 गेंदों पर खेली गई 53 रन की विस्फोटक पारी और इन दोनों के बीच 35 गेंद पर 82 रनों की दमदार साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 188 रन बनाए। उमरजई ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए। वहीं, अटल ने 3 छक्के और 6 चौके लगाए। मोहम्मद नबी ने भी 26 गेंद पर 33 रन की पारी खेली।

उमरजई का लगाया ये अर्धशतक अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लगाया सबसे तेज अर्धशतक है। उमरजई ने 20 गेंद पर अर्धशतक लगाते हुए नबी और गुलाबदीन के 21 गेंदों में लगाए तेज अर्धशतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा। हांगकांग के लिए आयुष शुक्ला ने 2, किंचित शाह ने 2 जबकि अतीक इकबाल और एहसान खान ने 1-1 विकेट लिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.