एशिया कप 2025: इंडिया-पाकिस्तान मैच पर सियासी घमासान, बॉयकॉट की उठी मांग

14 सितंबर को दुबई में होने वाले महामुकाबले से पहले विपक्षी दलों ने पाकिस्तानी हमले का हवाला देकर मैच रद्द करने की मांग तेज की

0 187

दुबई: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में दोनों देश एक साल बाद क्रिकेट के ग्राउंड पर आमने- सामने नजर आएंगे..लेकिन इस बार इस मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस के बीच दीवानापन देखने को नहीं मिल रहा है. वजह भी बिलकुल साफ है. 23 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 लोगों को गोलियों से जो भूना था. इस मुकाबले को लेकर सियासी घमासान मचा हुई है. कई पार्टियों ने इस मैच के बॉयकॉट का आह्वान किया है. विपक्षी दलों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना शहीदों का अपमान करना है.

 

उद्धव ठाकरे ने मैच को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
शिवसेना उद्धव गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी भारत पाक मैच के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘ऐसा क्या हुआ, जिस पाकिस्तान के साथ हम युद्ध लड़ रहे थे उनके साथ मैच खेलने वाले हैं. मुझे लगता है कि ये लोग देशभक्ति का मजाक बना रहे हैं. सिर्फ मजाक ही नहीं बना रहे बल्कि देशभक्ति का व्यापार कर रहे हैं. उनके दलिए देशहित से ज्यादा व्यापार जरूरी है.

 

मैच को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने उठाए सवाल
भारत-पाक मैच को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म आती है तो वे कहते हैं कि ये गद्दार है इसे रोको. लेकिन बड़े साहेब का बेटा आईसीसी और बीसीसीआई को देख रहा है तो सब कुछ सही हो गया.’

 

मैच पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का बयान
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारी समस्या हमेशा द्विपक्षीय क्रिकेट मैचों को लेकर रही है, और मुझे नहीं लगता कि बड़े टूर्नामेंटों के बहुपक्षीय हिस्से से हमें कभी कोई दिक्कत रही हो… जो हुआ उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. मेरे राज्य का इलाका सीधा शिकार बना है… हमने सबने देखा कि पहलगाम में क्या हुआ था. ये हमारी असली चिंताएं हैं.

 

मैच को लेकर दिल्ली के पूर्व CM का ट्वीट
‘दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए. फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?”केजरीवाल ने आगे यह भी अंदेशा जताया कि कहीं यह निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में तो नहीं लिया गया. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.