भाई की शादी में ऋतिक रोशन ने जमाई महफिल, बेटों संग किया जमकर डांस, रेहान-ऋदान के गुड लुक्स निहारते रहे लोग

0 1,038

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन हाल ही में अपने कजिन ईशान रोशन की शादी के जश्न में पूरे परिवार के साथ नजर आए। वो न सिर्फ शादी में शामिल हुए बल्कि महफिल जमाते भी दिखे। उन्होंने अपने डांस से धमाल मचा दिया। इस खास मौके पर उनके साथ उनके दोनों बेटे रेहान रोशन और ऋदान रोशन भी मौजूद थे। इतना ही नहीं ऋतिक की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री सबा आजाद भी इस फैमिली सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं। एक्टर की एक्स वाइफ भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस शादी में पहुंची। शादी के फंक्शन्स से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें रोशन परिवार की मस्ती और खुशियां साफ झलक रही हैं। इसी बीच ऋतिक का बेटों संग डांस वीडियो छाया हुआ है और लोग अपने रिएक्शन इस पर दे रहे हैं।

बेटों संग ऋतिक ने किया गजब डांस
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में ऋतिक अपने बेटों और सबा आजाद के साथ डांस फ्लोर पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनकी भतीजी सुरानिका सोनी और कजिन पश्मीना रोशन भी डांस में शामिल हुईं। सभी ने मिलकर सुखबीर के मशहूर 1999 के गाने ‘इश्क तेरा तड़पावे’ पर जमकर डांस किया। वीडियो में ऋतिक का एनर्जी लेवल और उनका सिग्नेचर डांस स्टाइल फैंस को खासा पसंद आ रहा है। ये हर कोई जानता है कि ऋतिक रोशन कमाल के डांसर हैं, लेकिन उनके दोनों बेटे भी उनसे कुछ कम नहीं थे। पापा की ताल से ताल मिलाते नजर आए। कई लोगों ने कहा कि गुड लुक्स में ही नहीं, बल्कि डांस में भी दोनों पापा की कार्बन कॉपी हैं।

फैंस हुए रोशन फैमिली के डांस के कायल
इस इवेंट के लिए ऋतिक ने ब्लैक आउटफिट चुना था, जिसमें वे हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। बड़े बेटे रेहान व्हाइट एथनिक आउटफिट में नजर आए, जबकि छोटे बेटे ऋदान ने अपने पिता की तरह ब्लैक आउटफिट पहन रखा था। तीनों की बॉन्डिंग और डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया। डांस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए। एक फैन ने लिखा, ‘ऋतिक रोशन के बच्चों को सारी अच्छी चीजें विरासत में मिली हैं।’ वहीं एक अन्य कमेंट में कहा गया, ‘रोशन भाई सिर्फ डांस नहीं करते, स्टेज पर आग लगा देते हैं। ईशान की शादी में एकदम शोस्टॉपर!’ किसी ने लिखा, ‘हमें और चाहिए, प्लीज,’ तो किसी ने ऋतिक के डांस को मंत्रमुग्ध कर देने वाला बताया। कई यूजर्स ने उनकी सहजता और एनर्जी की भी तारीफ की।

राकेश रोशन ने दिखाई शादी की झलक
इस बीच ऋतिक के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने भी इंस्टाग्राम पर शादी की एक फैमिली फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ईशान रोशन वेड्स ऐश्वर्या। आशीर्वाद और भगवान भला करे!’ शादी के दिन ऋतिक ने अपने बेटों के साथ वेन्यू में स्टाइलिश एंट्री ली और बाहर खड़े फोटोग्राफर्स को मुस्कुराकर ग्रीट किया। राकेश रोशन भी दुल्हन के साथ वेन्यू पर नजर आए और कैमरों के सामने पोज देते दिखे। इससे पहले ऋतिक अपने कजिन की प्री-वेडिंग सेरेमनी में भी सबा और बेटों के साथ शामिल हुए थे। उस मौके पर ऋतिक ने हल्का गुलाबी कुर्ता पहना था, जबकि सबा पीले लहंगे और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में नजर आईं। रेहान और ऋदान ने भी मैचिंग हल्के पीले कुर्ते पहने थे।

सब संग इस तरह सामने आया था रिश्ता
गौरतलब है कि ऋतिक ने करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में सबा आजाद के साथ हाथों में हाथ डालकर एंट्री कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इससे पहले वे सुजैन खान से शादीशुदा थे, जिनसे उनका 2014 में तलाक हो गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए थे, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी शामिल थीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.