Atal Awasiya Vidyalaya Admission 2026: अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश का सुनहरा मौका, 22 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा
गौतमबुद्धनगर। श्रम विभाग द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह योजना पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के मेधावी बच्चों, महिला कल्याण विभाग में कोविड से अनाथ हुए बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत राज्याश्रित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
मेरठ मंडल में कक्षा 6 और 9 के लिए प्रवेश परीक्षा
सहायक श्रम आयुक्त गौतमबुद्धनगर डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि मेरठ मंडल के सभी जनपदों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 22 फरवरी 2026 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 में 160 और कक्षा 9 में 65 छात्र-छात्राओं का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन, जानें पात्रता शर्तें
पात्रता के अनुसार अभ्यर्थी कोविड से अनाथ हों या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में पंजीकृत हों अथवा उनके माता या पिता कम से कम तीन वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हों। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जन्म तिथि 01 मई 2014 से पहले और 31 जुलाई 2016 के बाद की नहीं होनी चाहिए, जबकि कक्षा 9 के लिए जन्म तिथि 01 मई 2011 से पहले और 31 जुलाई 2013 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन
आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने जनपद के श्रम कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय या विकास खंड कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा जनसुविधा केंद्र, ग्राम पंचायत सहायक की मदद से या किसी भी स्मार्टफोन के माध्यम से वेबसाइट bocw.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ समग्र विकास का अवसर
अटल आवासीय विद्यालयों का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का अवसर प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।