Australian Open 2026 Final: मेलबर्न में महामुकाबला तय, फाइनल में आमने-सामने होंगे नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज, भारत में यहां देखें LIVE

0 733

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 को उसका ड्रीम फाइनल मिल गया है। मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में खिताबी मुकाबले में टेनिस के दो सबसे बड़े नाम नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज आमने-सामने होंगे। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर भारत में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। एक तरफ 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में जुटे जोकोविच होंगे, तो दूसरी ओर इतिहास रचने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगे युवा स्टार अल्काराज।

सेमीफाइनल में जोकोविच का दमदार प्रदर्शन
नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन यानिक सिनर को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। यह मैच 4 घंटे 9 मिनट तक चला, जिसमें जोकोविच ने सिनर को 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर 11वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

अल्काराज ने मैराथन मैच जीतकर फाइनल में बनाई जगह
दूसरे सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज ने एलेक्जेंडर ज़्वेरेव के खिलाफ पांच सेट तक चले थ्रिलर मुकाबले में जीत दर्ज की। यह मैच 5 घंटे 27 मिनट तक चला, जिसमें अल्काराज ने 6-4, 7-6 (7/5), 6-7 (3/7), 6-7 (4/7), 7-5 से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही अल्काराज ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कदम रखा।

कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 का फाइनल
नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 का फाइनल मुकाबला 01 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा। यह महामुकाबला मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में आयोजित होगा। भारतीय समय के अनुसार फाइनल की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी।

भारत में कहां देखें लाइव टेलीकास्ट
भारत में इस खिताबी मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। टीवी पर टेनिस प्रेमी इस ऐतिहासिक फाइनल का लाइव लुत्फ उठा सकेंगे।

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
जो दर्शक मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर मैच देखना चाहते हैं, उनके लिए फैनकोड ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

फाइनल के दावेदार माने जा रहे थे सिनर
सेमीफाइनल से पहले यानिक सिनर को खिताबी मुकाबले का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। माना जा रहा था कि सिनर आसानी से फाइनल में जगह बनाएंगे, लेकिन अल्काराज ने सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए शानदार जीत दर्ज की। गौरतलब है कि सिनर इससे पहले तीन बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में अल्काराज को हरा चुके थे, इसी वजह से उन्हें एकतरफा विजेता माना जा रहा था, लेकिन इस बार अल्काराज ने बाज़ी पलट दी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.