ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026: 11वीं बार फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, खिताबी मुकाबले में कार्लोस अल्काराज से होगा महामुकाबला

0 238

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 को उसका ड्रीम फाइनल मिल गया है। रिकॉर्ड 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच 11वीं बार मेलबर्न के फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां रविवार को उनका सामना स्पेन के युवा स्टार कार्लोस अल्काराज से होगा। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले रोमांच, संघर्ष और जज़्बे की मिसाल बने।

जोकोविच ने दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 जैनिक सिनर को पांच सेट तक चले हाई-वोल्टेज मुकाबले में 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। इस जीत के साथ सर्बियाई दिग्गज रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब और मेलबर्न में 11वें खिताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

जोकोविच ने पलटी हार की बाजी, सिनर की लय तोड़ी

मैच की शुरुआत में पिछड़ने और एक समय दो सेट से एक सेट पीछे होने के बावजूद 38 वर्षीय जोकोविच ने अनुभव और मानसिक मजबूती का शानदार नमूना पेश किया। रॉड लेवर एरिना में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने सिनर के खिलाफ पांच मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला भी तोड़ दिया। यह 2024 के रौलां गैरो के बाद जोकोविच का पहला पांच सेट का मैच रहा, जिसमें उन्होंने निर्णायक क्षणों में अपनी क्लास साबित की।

अल्काराज का ऐतिहासिक सेमीफाइनल, ज़्वेरेव से पांच घंटे 27 मिनट की जंग

पहले सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास का सबसे लंबा सेमीफाइनल खेलते हुए अलेक्जेंडर ज़्वेरेव को 6-4, 7-6(5), 6-7(3), 6-7(4), 7-5 से हराया। पांच घंटे 27 मिनट तक चले इस मैराथन मुकाबले में अल्काराज ने चोट और थकान से जूझते हुए शानदार वापसी की।

तीसरे सेट के दौरान दाहिने ऊपरी पैर में परेशानी के बावजूद अल्काराज ने हार नहीं मानी। निर्णायक सेट में 3-5 से पिछड़ने के बाद लगातार चार गेम जीतकर उन्होंने मेलबर्न में अपने पहले फाइनल में जगह बनाई और चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

फाइनल में आमने-सामने दो पीढ़ियां

रविवार को होने वाले फाइनल में अनुभव बनाम युवा जोश की टक्कर देखने को मिलेगी। जोकोविच अल्काराज के खिलाफ 5-4 की मामूली हेड-टू-हेड बढ़त के साथ उतरेंगे। पिछले साल मेलबर्न के क्वार्टर फाइनल में भी जोकोविच ने अल्काराज को हराया था।

जोकोविच जहां 2023 यूएस ओपन के बाद पहला मेजर खिताब जीतने की कोशिश में होंगे, वहीं अल्काराज करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। अगर स्पेनिश स्टार यह मुकाबला जीतते हैं, तो वह राफेल नडाल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.