Australian Open 2026: वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्काराज ने रचा इतिहास, 22 साल की उम्र में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में एंट्री
मेलबर्न से आई इस खबर ने टेनिस जगत में सनसनी मचा दी है। दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने पांच सेट तक चले मैराथन मुकाबले में एलेक्जेंडर ज़्वेरेव को हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली है। 22 वर्षीय स्पेनिश स्टार के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही, क्योंकि इसके साथ ही वह चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। अब अल्काराज की नजर सबसे कम उम्र में करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने पर टिक गई है।
पांच घंटे 27 मिनट चला सांसें रोक देने वाला मुकाबला
कार्लोस अल्काराज और पिछले साल के उपविजेता एलेक्जेंडर ज़्वेरेव के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला जबरदस्त रोमांच से भरा रहा। अल्काराज ने यह मुकाबला 6-4, 7-6 (5), 6-7 (3), 6-7 (4), 7-5 से अपने नाम किया। मुकाबला कुल पांच घंटे 27 मिनट तक चला, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने शारीरिक और मानसिक मजबूती की परीक्षा दी। पैर में ऐंठन और खिंचाव से जूझते हुए भी अल्काराज ने अंत तक हार नहीं मानी और निर्णायक क्षणों में खुद को संभाले रखा।
पहले दो सेट जीतकर बनाई बढ़त, फिर ज़्वेरेव ने की जोरदार वापसी
मैच की शुरुआत में अल्काराज पूरी तरह हावी नजर आए और पहले दो सेट अपने नाम कर लिए। हालांकि इसके बाद ज़्वेरेव ने शानदार वापसी की और तीसरा व चौथा सेट टाइब्रेकर में जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। इस दौरान मैच का स्तर बेहद ऊंचा रहा और हर पॉइंट के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली।
चोट के बावजूद अल्काराज का जज्बा बना हथियार
तीसरे सेट के नौवें गेम में अल्काराज को दाहिने पैर के ऊपरी हिस्से में परेशानी हुई और वह लंगड़ाते नजर आए। इलाज के लिए उन्हें तीन मिनट का मेडिकल ब्रेक भी लेना पड़ा। इस दौरान ज़्वेरेव असहज दिखे और उन्होंने टूर्नामेंट अधिकारियों से बातचीत भी की। इसके बावजूद अल्काराज ने खुद को संभाला और मुकाबला जारी रखा। चौथे सेट में भी ज़्वेरेव ने टाइब्रेकर जीतकर मैच को पांचवें सेट तक खींच लिया।
निर्णायक सेट में दिखा चैंपियन का दम
चार घंटे से ज्यादा समय के बाद मुकाबला निर्णायक पांचवें सेट में पहुंचा। शुरुआत में अल्काराज ने अपनी सर्विस गंवा दी, लेकिन छठे गेम में उन्होंने जबरदस्त ड्रॉप शॉट और फुल स्पीड स्लाइड के साथ फोरहैंड विनर लगाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सबसे अहम मोड़ तब आया जब अल्काराज ने 5-4 पर ज़्वेरेव की सर्विस तोड़ी और पहले ही मैच प्वाइंट पर फाइनल का टिकट कटा लिया।
फाइनल में दिग्गज से होगा सामना
अब ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में कार्लोस अल्काराज का मुकाबला दो बार के मौजूदा चैंपियन यानिक सिनर या 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता नोवाक जोकोविच से होगा। जोकोविच इस टूर्नामेंट में अपना 25वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं अल्काराज इतिहास रचने के बेहद करीब खड़े हैं।