अयोध्याः नए साल से पहले अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। भगवान रामलला का दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने शनिवार से VIP पास नहीं जारी करने का फैसला किया है। ट्रस्ट ने साफ किया है कि आज से किसी भी शख्स के लिए एक जनवरी तक वीआईपी पास जारी नहीं किए जाएंगे।
पहले से जारी पास वाले लोग कर सकेंगे दर्शन
जानकारी के मुताबिक, नए वर्ष पर दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर आ सकते हैं। 1 जनवरी तक VIP दर्शन के पास अभी से ही बुक हो गए हैं। रामलला की मंगला आरती के VIP पास भी बुक हो गए हैं। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने शनिवार से VIP पास जारी करने पर रोक लगा दी है। मंदिर प्रशासन की तरफ से साफ किया गया है कि जिन श्रद्धालुओं के VIP पास पहले से बन चुके हैं। वो दर्शन कर सकेंगे लेकिन अब से वीआईपी पास एक जनवरी तक नहीं बनेंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर बड़ा आयोजन
वहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर राम मंदिर में बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। राम जन्मभूमि परिसर में 5 दिन तक वैदिक मंत्र और भजन गूंजेंगे। 27 दिसंबर यानी आज से वैदिक अनुष्ठानों की शुरुआत होगी। जबकि 29 दिसंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर 2025 को भव्य धार्मिक आयोजनों के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर देश भर से संत, धर्माचार्य और श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे।
बता दें कि नए साल पर पिछले वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई थी। इस बार भी भारी भीड़ की संभावना है। संभावित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मंदिर प्रशासन और पुलिस अभी से ही प्रयास कर रहे हैं।