UP में सुबह-सुबह बड़ा एनकाउंटर, मुजफ्फरनगर में शार्प शूटर शाहरुख पठान ढेर

0 110

लखनऊ/ मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात माफिया संजीव जीवा गिरोह के एक शार्प शूटर को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था/एसटीएफ) अमिताभ यश ने लखनऊ में जारी एक बयान में कहा कि एसटीएफ की मेरठ इकाई की टीम ने आज सुबह मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक शातिर शूटर को पकड़ा जिसकी पहचान मुजफ्फरनगर के खलापार के निवासी शाहरुख पठान के रूप में हुई है।

संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर था पठान
उन्होंने बताया कि पठान मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यश के मुताबिक पठान संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर था। करीब दो साल पहले संजीव जीवा की लखनऊ में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

छह से अधिक मामले दर्ज
एसटीएफ के मुताबिक शाहरुख पठान के पास से .30 एमएम पिस्टल बरेटा, .32 एमएम रिवाल्वर आर्डिनेंस. नौ एमएम देसी पिस्तौल, बिना नंबर वाली कार और 65 कारतूस बरामद किए गए हैं। पठान पर मुजफ्फरनगर, संभल और हरिद्वार में हत्या और रंगदारी के छह से अधिक मामले दर्ज हैं।

संजीव जीवा की दो साल पहले हुई थी हत्‍या
बता दें कि कुख्‍यात संजीव जीवा की दो साल पहले ही 2023 में लखनऊ के कोर्ट में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। सात जून को दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया था। हमला करने वाला विजय गुप्‍ता बाकायदा वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट पहुंचा तथा संजीव जीवा पर गोलियों की बौछार कर दी। संजीव जीवा का गैंग अब भी सक्रिय रहकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। सुबह STF के साथ मुठभेड़ में शाहरुख पठान ढेर हो गया।

एक दर्जन से अधिक मुकदमे
शाहरुख पठान पर एक दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पठान ने 2015 में पेशी के दौरान जेल से फरार होने के बाद आसिफ नाम के एक व्यक्ति का कत्ल किया था। इसके बाद आसिफ के पिता को उसने केस वापस लेने की धमकी भी दी थी और ना लेने पर 2017 में उनकी भी गोली मार कर हत्‍या कर दी थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.