मुंबई। अगस्त की शानदार शुरुआत होने वाली है। एक अगस्त, फिर आठ अगस्त और फिर 14 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस (Box office) पर बड़ी-बड़ी फिल्में के क्लैश होने वाले हैं।
अगस्त रिलीज
अगस्त सिनेप्रेमियों के लिए खास होने वाला है। अगस्त में एक या दो नहीं, 8 फिल्में दस्तक देने वाली हैं। इतना ही नहीं, इन बड़ी-बड़ी फिल्में के बीच क्लैश भी होने वाला है।
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें जस्सी (अजय) अपनी पत्नी को मनाने स्कॉटलैंड जाता है, लेकिन वहां माफिया और ड्रामे में फंस जाता है। हंसी, ऐक्शन और कलर्स से भरपूर यह फिल्म एक अगस्त के दिन रिलीज होगी।
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी
फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में योगी आदित्यनाथ (अजय सिंह बिष्ट) के बचपन से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है। ये फिल्म भी एक अगस्त के दिन ही रिलीज होने वाली है।
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ एक रोमांटिक ड्रामा है। ये फिल्म 1 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘धड़क 2’ साल 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसमें प्यार के बीच दूरियां पैदा करने वाले क्लास, धर्म और जात के बारे में बात की गई है।

जोरा
‘जोरा’ एक मर्डर मिस्ट्री-थ्रिलर है। दो दशक बाद चार महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती यह कहानी उस कातिल ‘जोरा’ की सच्चाई उकेरती है, जिसे पकड़ने के लिए रंजीत कानून की हदें पार करता है और हर नया सच कहानी को और रोचक बनाता है। ये फिल्म 8 अगस्त के दिन रिलीज होगी।
हीर एक्सप्रेस
‘हीर एक्सप्रेस’ एक फैमिली ड्रामा-कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और अशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार लीड रोल में हैं। ये फिल्म 8 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कुली
रजनीकांत की ‘कुली’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। 14 अगस्त को इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। यह एक मॉडर्न एक्शन-ड्रामा है, जिसमें श्रुति हासन का बोल्ड किरदार चर्चा में है। फिल्म मिडिल-क्लास के स्ट्रगल और इमोशंस को दिखाती है।
वॉर 2
‘वॉर 2’ YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे महंगी एक्शन थ्रिलर है जिसमें ऋतिक रोशन (कबीर) और जूनियर NTR (एजेंट विक्रम) आमने-सामने होंगे। फिल्म में हाई-वोल्टेज स्पाई ड्रामा, इंटरनेशनल लोकेशन्स और दमदार क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा। ये फिल्म 14 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है।
परम सुंदरी
फैमिली ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक लड़की की आत्मनिर्भरता की कहानी दिखाई गई है, जो अपने सपनों को सच करने के लिए समाज की बंदिशों से लड़ती है।