मुंबई: भारतीय टीम इस वक्त शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड दौर पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से शिकस्त दी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के मैदान पर होगा। इंग्लैंड सीरीज में से पहले भारत के दो दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जी हां, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट कह दिया था। इसके बाद इन दोनों के फैंस वनडे क्रिकेट में अपने स्टार को देखने के लिए बेताब हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को अगस्त महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की इस सीरीज में खेलने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है, क्योंकि उनको इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को फैंस ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान क्रिकेट के मैदान पर देखा था। इंग्लैंड सीरीज के ठीक पहले इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 से भी संन्यास ले लिया था। ऐसे में अब से सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। यदि टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करती है, तो फिर से ये दोनों क्रिकेट के मैदान पर दिख सकते हैं। बांग्लादेश दौरे में टीम इंडिया को कुल 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। अब बांग्लादेश सीरीज के लिए नया अपडेट सामने आ रहा है।

रोहित विराट के फैंस को करना होगा इंतजार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम की तरफ से बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि “BCCI के साथ हमारी पॉजीटिव चर्चा चल रही है। यह अगस्त या सितंबर जैसा नहीं है हम इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं कि हम सीरीज कैसे आयोजित कर सकते हैं। हम अभी इसकी मेजबानी नहीं कर सकते हैं, तो हम इसे किसी अन्य संभावित समय पर आयोजित करेंगे।”
2014 में खेली गई थी आखिरी वनडे सीरीज
बता दें कि आईसीसी फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होनी थी। अब इस पर देरी होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2014 में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ कोई वनडे सीरीज खेली थी।