बरेली बना छावनी: इंटरनेट बंद, आसमान से ड्रोन का पहरा, 8000 जवान तैनात, छतों पर पत्थर ढूंढ रही पुलिस

0 79

Bareilly High Alert Update News: उत्तर प्रदेश का बरेली शहर आज छावनी में तब्दील हो गया है। पिछले हफ्ते हुए भयंकर बवाल के बाद, आज जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शांति बनाए रखने के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर 48 घंटे की पाबंदी लगा दी गई है, और शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों का सख्त पहरा है। पूरा शहर एक किले जैसा लग रहा है, जहां हर गतिविधि पर आसमान से लेकर जमीन तक नजर रखी जा रही है, जिससे लोगों में सुरक्षा के साथ-साथ एक अनजाना डर भी है।

पिछले शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के एक आह्वान के बाद शहर में दस से ज्यादा जगहों पर जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। उसी घटना को देखते हुए इस बार कोई भी ढील नहीं बरती जा रही है। शहर को चार सुपर जोन में बांटकर एसपी स्तर के अधिकारियों को कमान सौंपी गई है। इन इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के 8000 से ज्यादा जवान तैनात हैं, जो किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।

प्रशासन इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। पिछले बवाल के सीसीटीवी फुटेज में कुछ छतों पर भीड़ जमा होने की बात सामने आई थी। इसी को देखते हुए इस बार सुबह दस बजे से ही सात ड्रोन टीमें संवेदनशील इलाकों की छतों की निगरानी कर रही हैं, ताकि कहीं पत्थर या आपत्तिजनक सामान इकट्ठा न किया जा सके। एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ कहा है कि अगर किसी छत पर पत्थर मिले तो तत्काल कार्रवाई होगी। इसके अलावा, माहौल पर नजर रखने के लिए 200 पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भीड़ के बीच तैनात किए गए हैं, जो किसी भी खुराफात की सूचना तुरंत अपने अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।

बाहरी साजिश से लेकर शांति की अपील तक
पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि पिछले बवाल के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल से भी लोगों को बुलाया गया था। इस मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत 81 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, शहर में शांति बनाए रखने के लिए आला हजरत दरगाह के मौलाना एहसान रजा खान और मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी जैसे धर्मगुरुओं ने लोगों से शांतिपूर्वक नमाज अदा कर सीधे अपने घर लौटने की अपील की है। गुरुवार शाम एडीजी रमित शर्मा और कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी समेत आला अधिकारियों ने पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.