नई दिल्ली: आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारत-पाकिस्तान टेंशन के चलते स्थगित हुई इस लीग के फिर से शुरू होने की तैयारी हो रही है, लेकिन इस बीच कई विदेशी खिलाड़ियों की वापसी को लेकर संशय बना हुआ है। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार खिलाड़ी शायद इस बार बाकी बचे मैचों के लिए भारत न लौटें।
सूत्रों की मानें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को 11 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए फिट और उपलब्ध रखना चाहता है। ऐसे में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी IPL 2025 के बचे हुए मैचों के लिए भारत आने से पीछे हट सकते हैं। मिचेल स्टार्क के मैनेजर ने तो संकेत भी दे दिए हैं कि उनका भारत लौटना मुश्किल है।
BCCI इस बार ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के मूड में है। बोर्ड पहले ही एक नया नियम लागू कर चुका है जिसके तहत जो विदेशी खिलाड़ी बिना ठोस वजह के लीग बीच में छोड़ते हैं, या वापसी से इनकार करते हैं, उन्हें दो साल तक IPL से बैन किया जा सकता है। इस नियम का पहला शिकार इंग्लैंड के हैरी ब्रूक बन चुके हैं, और अब संभव है कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी इसका सामना करना पड़े।

BCCI फिलहाल 16 मई से IPL 2025 को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है। इस सीजन में अभी कुल 17 मुकाबले बचे हैं, जिनमें 13 ग्रुप स्टेज के मैच शामिल हैं। लेकिन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति BCCI की प्लानिंग पर पानी फेर सकती है।
अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बचे हुए मैचों के लिए नहीं लौटते हैं, तो यह IPL की विश्वसनीयता और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी दोनों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या BCCI वाकई इन खिलाड़ियों पर दो साल का बैन लगाकर सख्ती दिखाता है, या कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा।