हो जाओ सावधान! दिल्ली-NCR में तेज आंधी और बारिश के साथ-साथ गिरेंगे ओले, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में पिछले दिनों यानी दशहरा के आसपास बारिश हुई। ये बारिश उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा राज्यों में भी हुई थी। वहीं, एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। बारिश का अनुमान जताया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के नए पूर्वानुमान में आने वाले दिनों में बारिश के साथ-साथ एक ओलावृष्टि का भी अनुमान है।
जानिए कब होगी बारिश और गिरेंगे ओले
आईएमडी ने पश्चिमी विक्षोभ का हवाला देते हुए 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है। मौसम का ये पूर्वानुमान ऐसे समय में आया है, जब देश त्योहारों के मौसम की तैयारी कर रहा है, जो नवरात्रि से शुरू होकर इस महीने के अंतिम तक चलता रहेगा।
50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पहाड़ी उत्तरी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। सोमवार (6 अक्टूबर) को कई राज्यों में भीषण बारिश का अलर्ट भी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मंगलवार (7 अक्तूबर) तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश की संभावना है।

तापमान में आएगी गिरावट
इस दौरान उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से तापमान में काफी गिरावट आ सकती है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से धीरे-धीरे सर्दी शुरू होने से काफी पहले तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस पश्चिमी विक्षोभ के चले जाने के तुरंत बाद रात के तापमान में गिरावट आएगी, क्योंकि ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं पहाड़ियों से मैदानी इलाकों की ओर बहने लगेंगी।’
इस बार जमकर हुई मानसूनी बारिश
सितंबर में दिल्ली के कुछ हिस्सों में सामान्य से लगभग 10 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई, जो 2010 के बाद सबसे अधिक बारिश वाले अगस्त के बाद सबसे अधिक थी। इस बार दिल्ली-एनसीआर में कुल मिलाकर औसत से अधिक मानसूनी बारिश हुई।