बेटे की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, करंट लगने से मौत, बचाने गए पुत्र और बड़े भाई भी झुलसे

0 81

कुशीनगर: कुशीनगर जिले में अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरसना गांव में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। घर में बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं लेकिन इसी बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

शादी की तैयारी कर रहे पिता की मौत
45 वर्षीय उमेश उर्फ ​​गब्बर यादव अपने बड़े बेटे अजय की नवंबर में होने वाली शादी की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच सोमवार सुबह बिजली का करंट लगने से उनकी मौत हो गई, जबकि उनको बचाने गए बड़े भाई व पुत्र भी गंभीर रूप से झुलस गए।

उमेश अपने घर की छत पर लोहे का ‘एंगल’ चढ़ा रहे थे, जहां उनकी होने वाली बहू के लिए एक कमरा बनाया जा रहा था। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और गलती से पास में लगे हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें बिजली का गंभीर झटका लगा। उमेश को गिरता देख, उसके बड़े भाई राजू यादव (48) और बेटा अजय (22) उसे बचाने दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए।

खुशियों से गूंज रहा घर मातम में डूबा
परिवार के सदस्य तीनों को एम्बुलेंस से एम्स गोरखपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजू की हालत गंभीर बनी हुई है। इस खबर के फैलते ही खुशियों से गूंज रहा घर मातम में डूब गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.