छठ पूजा के दौरान यूपी में बड़ा हादसा, सेल्फी लेते समय नदी में नाव पलटी, कई लोग डूबे, चार बच्चों की मौत

0 52

नई दिल्ली: छठ पूजा के दौरान यूपी और बिहार में बड़ा हादसा हो गया। उत्तरप्रदेश के चंदौली में सेल्फी लेते समय नाव पलट गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद नाव पर सवार कई लोग नदी के पानी में डूब गए। जैसे ही घाट पर ये हादसा हुआ तो अफरा-तफरी मच गई। घाट पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी। चार लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। बाकी की तलाश जारी है। पुलिस भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई है। घटना बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव की है। जानकारी के अनुसार यहां मौजूद चंद्रप्रभा नदी पर छठ पूजा के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। नदी में जुगाड़ नाव चल रही थी। कुछ लोग नाव पर चढ़ गए और पूजा के दौरान सेल्फी लेने लगे। इस बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिससे सभी नाव सवार लोग पानी में डूब गए। नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने पानी में छलांग लगा दी। किसी तरह से ग्रामीणों ने चार लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया। जबकि कई और लोगों के पानी में गिरे होने की संभावना जताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची।

पटना में छठ के बीच गंगा में डूबने से चार मासूमों की मौत
महापर्व छठ के बीच भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र से गंगा नदी में डूबने से एक ही गांव के चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करे। सोमवार को नवगछिया अनुमंडल के नवटोलिया गांव में बच्चे छठ घाट बनाने के बाद नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान उनका एक साथी गहरे पानी में फंस गया। उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीन बच्चे भी नदी की गहराई में समा गए।

एक ही गांव के चार बच्चों की मौत से पूरा इलाका मातम में डूब गया। छठ पूजा की रौनक ग़म में बदल गई। नवटोलिया और आसपास के टोले में चीख-पुकार और शोक का माहौल फैल गया। लोगों का कहना है कि बच्चे बेहद उत्साहित थे और घाट बनाने में बड़ों की मदद कर रहे थे, लेकिन देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गईं। छठ जैसे पवित्र पर्व की तैयारियों के बीच घटी यह घटना लोगों के दिलों को झकझोर गई है। घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में गंगा किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और घाटों पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि छठ पूजा के दौरान नदी में सावधानी बरतें, खासकर बच्चों को अकेले न जाने दें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.