बाराबंकी जिले में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 55 यात्री सवार थे, जिनमें से 11 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
भाजपा जिला कार्यालय के पास हुआ हादसा
यह दुर्घटना कोतवाली नगर क्षेत्र में भाजपा जिला कार्यालय से लगभग 200 मीटर पहले नारेपुरवा के पास हुई। बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ देर पहले बस चौपुला चौराहे पर एक होटल पर नाश्ता-पानी के लिए रुकी थी। इसके बाद जैसे ही बस आगे बढ़ी, कुछ ही दूरी पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के वक्त सो रहे थे ज्यादातर यात्री
गोरखपुर से दिल्ली जा रही गोला बस सर्विस की इस डबल डेकर बस में सवार कई यात्री हादसे के समय गहरी नींद में थे। अचानक बस पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में दो युवतियों समेत कुल 11 यात्रियों को चोटें आईं।
सीओ सिटी ने संभाला मोर्चा, घायलों का कराया इलाज
हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी संगम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत स्थिर बताई गई और वे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
यात्रियों के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था
पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे वाहनों की व्यवस्था कराई। कुछ यात्रियों को लखनऊ की ओर और कुछ को वापस उनके रास्ते पर भेजा गया।
स्टेयरिंग फेल होना बना हादसे की वजह
नगर कोतवाल के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि संबंधित बस पर पहले से ही ओवरस्पीड और यातायात नियम उल्लंघन के आठ से अधिक चालान दर्ज हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।