नोएडा में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, 2745 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त, भूमाफियाओं पर कसी नकेल

0 2,946

नोएडा: नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध और अनधिकृत निर्माणों को गंभीरता से लेते हुए नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। प्राधिकरण ने ऐसे सभी निर्माणों को ध्वस्त करने, सीलिंग की कार्रवाई करने और भूमाफियाओं के खिलाफ संयुक्त अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इस क्रम में पहले भी समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया है।

हजारों वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण से कराई गई मुक्त
नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्रों में ध्वस्तीकरण अभियान चलाते हुए अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि, डूब क्षेत्र की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वर्ष 2024-25 में कुल 2,15,912 वर्ग मीटर और वर्ष 2025-26 में कुल 23,93,158 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस भूमि की बाजारू अनुमानित कीमत करीब 2745 करोड़ रुपये आंकी गई है।

भूमाफियाओं पर FIR, दोषी कर्मचारियों पर गिरी गाज
अवैध और अनधिकृत अतिक्रमण गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में लगभग 25 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। वहीं, नोएडा प्राधिकरण के जिन कर्मचारियों की संलिप्तता इन गतिविधियों में पाई गई, उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। दोषी कर्मियों को सेवा से अवमुक्त करने के साथ ही वेतन रोके जाने और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

527 नोटिस जारी, जनता को किया गया सतर्क
वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 174 अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ 527 नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जनसामान्य को सचेत किया जा रहा है। अवैध निर्माण और अनधिकृत कॉलोनियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए साइन बोर्ड और सूचना पट्ट भी लगाए गए हैं।

सीईओ की चेतावनी: अवैध कॉलोनियों में न फंसें लोग
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वे अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों और अवैध रूप से बनाई जा रही बहुमंजिला इमारतों के कारोबार में शामिल भूमाफियाओं के झांसे में न आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण पूर्णतः वर्जित है।

अवैध निर्माण पर लगातार चलेगा अभियान
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि डूब क्षेत्र और नोएडा के अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध व अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए अविरल गति से अभियान चलाया जाए और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.