गाजियाबाद में मेट्रो नेटवर्क को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लोनी के शिव विहार से मंडोला विहार तक मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इस प्रस्तावित रूट पर काम तेज कर दिया है, जिससे लोनी क्षेत्र की बड़ी आबादी को दिल्ली से सीधी और आसान कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
12.50 किलोमीटर लंबे रूट का होगा फिजिकल सर्वे
इस प्रस्तावित मेट्रो विस्तार को लेकर जीडीए, आवास विकास परिषद, यूपीसीडा, नगर निगम और नगर पालिका लोनी की संयुक्त टीम बनाई गई है। यह टीम शिव विहार से मंडोला विहार तक करीब 12.50 किलोमीटर लंबे रूट का भौतिक सर्वे करेगी। सर्वे में जमीन की स्थिति, सरकारी और निजी भूमि की उपलब्धता और तकनीकी संभावनाओं का आकलन किया जाएगा।
पिंक लाइन के विस्तार पर बनी सहमति
गाजियाबाद में रेड और ब्लू लाइन के बाद अब लोनी क्षेत्र में पिंक लाइन के विस्तार की योजना बनाई जा रही है। इसे लेकर जीडीए सचिव की अध्यक्षता में नगर निगम और आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में तकनीकी, प्रशासनिक और जनहित से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा के बाद मेट्रो विस्तार को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी।
डीएमआरसी तैयार करेगा डीपीआर
अधिकारियों के मुताबिक, फिजिकल सर्वे के बाद तैयार की गई रिपोर्ट दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंपी जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर डीएमआरसी इस रूट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगा। डीपीआर बनने के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी और आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इन इलाकों की आबादी को मिलेगा सीधा फायदा
शिव विहार से मंडोला विहार तक पिंक लाइन के विस्तार से इंद्रापुरी, लाल बाग, आर्य नगर, प्रेम नगर, लक्ष्मी गार्डन, गिरी मार्केट, अपरकोट, खन्ना नगर, रामेश्वर पार्क, अशोक विहार, पूजा कॉलोनी, पाबी सादकपुर, मंडोला विहार, मंडोला, पंचलोक, दौलत नगर कॉलोनी, रूप नगर, मुस्तफाबाद, न्यू विकास नगर सहित आसपास की कई कॉलोनियों के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। मेट्रो शुरू होने से इन इलाकों का आवागमन काफी आसान हो जाएगा।
मजलिस पार्क तक सीधा सफर होगा संभव
मंडोला विहार तक पिंक लाइन के पहुंचने से लोनी क्षेत्र के लोग मजलिस पार्क तक सीधे मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे। पिंक लाइन पहले से ही मजलिस पार्क तक संचालित है और इसका अन्य मेट्रो लाइनों से इंटरचेंज भी मौजूद है। इससे दिल्ली के लगभग सभी हिस्सों तक पहुंच आसान हो जाएगी और समय व पैसे दोनों की बचत होगी।
लंबे समय से था स्थानीय लोगों को इंतजार
स्थानीय लोगों को इस मेट्रो रूट के निर्माण का काफी समय से इंतजार था। माना जा रहा है कि सर्वे और डीपीआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेट्रो विस्तार को लेकर तेजी से काम आगे बढ़ेगा।
जीडीए सचिव का बयान
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि लोनी के शिव विहार से मंडोला विहार तक मेट्रो विस्तार की योजना पर काम किया जा रहा है। सभी संबंधित विभागों की संयुक्त टीम भौतिक सर्वे करेगी और रिपोर्ट के आधार पर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।