श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सेना के वाहन के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में 10 जवानों की मौत हो गई। हादसे की पुष्टि सेना के अधिकारियों ने की है। घटना की सूचना मिलते ही सेना, प्रशासन और स्थानीय एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में घायल हुए जवानों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
खानी टॉप इलाके में हुआ हादसा
यह हादसा डोडा जिले के भदेरवाह क्षेत्र अंतर्गत खानी टॉप इलाके में हुआ। सेना का वाहन नियमित ड्यूटी के तहत ऊंचाई पर स्थित एक पोस्ट की ओर जा रहा था, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद वाहन में सवार जवानों में से कई गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से कुछ जवानों की हालत इतनी नाजुक थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका।
दुर्गम इलाके में चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के तुरंत बाद सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र और प्रतिकूल मौसम के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को पहले मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर भेजा गया।
बुलेटप्रूफ वाहन में सवार थे 17 जवान
सेना के अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन बुलेटप्रूफ था, जिसमें कुल 17 जवान सवार थे। वाहन के चालक द्वारा नियंत्रण खो दिए जाने के बाद गाड़ी करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 9 जवानों को घायल अवस्था में बचाया गया, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी गंभीर रूप से घायल जवानों को उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच में जुटी सेना
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सेना की ओर से पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की जा रही है ताकि दुर्घटना के पीछे की परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।