केरल में शुरू हुई चार नई रेल सेवाएं, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

अमृत भारत एक्सप्रेस समेत ट्रेनों से सफर होगा आसान

0 293

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल को बड़ी रेल सौगात देते हुए अमृत भारत एक्सप्रेस समेत चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक रेल नेटवर्क देश के विकास की रीढ़ है और इससे आम लोगों की यात्रा और व्यापार दोनों को मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य देश के हर कोने को तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल सेवाओं से जोड़ना है। अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें मध्यम वर्ग और आम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार, इन नई ट्रेनों के संचालन से केरल के प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही इससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम के दौरान राज्य के कई वरिष्ठ नेता और रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में रेलवे के आधुनिकीकरण पर रिकॉर्ड निवेश किया गया है, जिससे स्टेशनों के कायाकल्प से लेकर नई ट्रेनों की शुरुआत तक बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

गौरतलब है कि अमृत भारत योजना के तहत देशभर में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाया जा रहा है और नई पीढ़ी की ट्रेनों को ट्रैक पर उतारा जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.