हैदराबाद: तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी ढेर हो गए हैं। इस मामले पर मुलुगु के एसपी शबरीश ने बताया कि मुठभेड़ एतुरनगरम वन क्षेत्र में हुई है। एसपी शबरीश ने बताया, “एतुरनगरम वन क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए।” हालांकि इस इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह मुलुगु जिले के एत्तुरंगारम मंडल के चलपका इलाके के जंगलों में तेलंगाना पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में येलंडू-नरसंपेट एरिया कमेटी कमांडर बदरू उर्फ पप्पना के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस मुठभेड़ को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सितंबर में तेलंगाना के भद्राद्री के कोठागुडेम इलाके में तेलंगाना पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें छह माओवादी मारे गए थे। हालांकि इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। वहीं मारे गए माओवादियों में एक महिला भी शामिल थी। गौरतलब है कि साल की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में एक अहम बैठक की थी, जिसमें उन्होंने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ समन्वित अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। गृह मंत्री ने 2026 तक नक्सलियों के पूरी तरह सफाए का लक्ष्य रखा था।