Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने गौहर खान पर साधा निशाना, बोले- सबूत दिखाता तो चुप हो जातीं

0 91

Amaal Malik targeted Gauahar Khan: टीवी का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार झगड़े और रिश्तों के उतार-चढ़ाव दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। वहीं हाल ही में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में पूर्व बिग बॉस विनर और एक्ट्रेस गौहर खान ने घर में एंट्री कर अमाल मलिक को फटकार लगाई थी। गौहर ने अमाल को दोगला तक कह दिया था।

अब इस पूरे विवाद पर अमाल मलिक ने अपनी सफाई पेश की है। शो के आने वाले एपिसोड के प्रोमो में अमाल अपनी भड़ास निकालते नजर आएंगे। प्रोमो में अमाल, नेहल चुडासमा से बातचीत के दौरान कहते हैं कि जब गौहर आईं और मुझसे बहुत कुछ कहा, तब भी मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ था। अगर मैंने सबूत दिखाए होते, तो वह चुप हो जातीं। लेकिन वह आवेज के परिवार के तौर पर यहां आई थीं, इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा और इसे जाने दिया।

नेहल ने अमाल से किया सवाल
इस बातचीत के दौरान नेहल ने अमाल से तान्या के साथ उनके व्यवहार पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि तान्या के तौर-तरीकों पर उन्हें फिर से सोचना चाहिए, क्योंकि आने वाले समय में वह उन्हें धोखा दे सकती हैं। इस पर अमाल मलिक ने सफाई देते हुए कहा कि दर्शक उनके इरादों को साफ समझ सकते हैं। सिर्फ इसलिए कि मैंने उसके साथ मजे के लिए डांस किया, इसका मतलब यह नहीं कि मैं उसे कोई मौका दे रहा था।

घर से बेघर हुए आवेज दरबार
नेहल ने फिर सवाल किया कि अगर ऐसा नहीं था, तो तान्या के जिद करने पर उन्होंने उसके लिए खाना क्यों परोसा? इस पर अमाल ने जवाब दिया कि मुझे अपराधबोध हुआ, इसलिए मैंने खाना परोसा। अगर उस वक्त बसीर वहां होता, तो भी मैं ऐसा ही करता। मेरे इरादे वैसे नहीं हैं, जैसे लोग समझ रहे हैं। इस बीच शो में बड़ा मोड़ तब आया जब आवेज दरबार घर से बेघर हो गए।

बिग बॉस 19 के कन्टेस्टेंड
आवेज दरबार को सबसे कम वोट मिले, जिसके बाद घर के कई सदस्य, जिनमें अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना शामिल हैं, काफी दुखी हो गए। फिलहाल ‘बिग बॉस 19’ के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी मौजूद हैं। आने वाले दिनों में शो और भी दिलचस्प मोड़ लेने वाला है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.