Bihar Assembly Election Result : बिहार में फिर नीतीश सरकार, रुझानों में NDA 190 सीटों के पार; महागठबंधन को 47 सीटें

0 474

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना हो रही है और अब नतीजे साफ होने लगे हैं। 243 सीटों के रुझान में NDA क्लीन स्विप करती दिख रही है। NDA 192 और महागठबंधन 47 सीटों पर आगे है। इस बार के चुनावों में सबसे बड़ा फायदा JDU को हुआ है। पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU इस बार 84 सीटों के साथ बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। यानी नीतीश सरकार की फिर वापसी होने के आसार हैं।

वहीं बिहार के बड़े चेहरों की बात करें तो राघोपुर से तेजस्वी यादव NDA कैंडिडेट सतीश यादव से पीछे चल रहे हैं। उनके बड़े भाई तेजप्रताप महुआ से पीछे चल रहे हैं। सम्राट चौधरी तारापुर से लीड कर रहे हैं। रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा एक बार फिर आगे हो गए हैं। वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का खाता खुलता नहीं दिख रहा है। निर्दलीय समेत अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इस बार बिहार में 2 फेज में 67.10% ‌वोटिंग हुई। यह वोटिंग का नया रिकॉर्ड है, जो 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10% ज्यादा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.