Bihar Weather Update: बिहार के ज्यादातर शहरों में आंधी और ठनका का अलर्ट, इन 4 जिलों में भारी बारिश के आसार; मौसम का हाल

0 220

Bihar Weather: पटना में सोमवार को बादल छाए रहने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहने के साथ ही एक-दो जगहों पर ठनका और बारिश के भी आसार हैं।वहीं रविवार को राजधानी में बादल छाये रहे। इस दौरान दोपहर बाद हल्की धूप निकली। इस कारण पटना के अधिकतम तापमान में 3.1 और न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। अधिकतम तापमान कम रहने के बावजूद वातावरण में आर्द्रता की मात्रा 60 रहने के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार
ज्यादातर शहरों में सोमवार को ठनका और आंधी की चेतावनी है। वहीं किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिले के एक-दो स्थानों भारी बारिश के आसार हैं। वहीं शेष भागों के कुछ स्थानों पर भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिम बिहार के साथ ही उत्तर-मध्य व दक्षिण मध्य भाग के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।

इधर रविवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 24.2 डिग्री सेल्सियस के साथ फारबिसगंज और सबसे गर्म शहर 38 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज रहा। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार रविवार को 14 जिलों में हल्के स्तर की बारिश हुई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.