पटना: बिहार को ईस्ट इंडिया के नए ”टेक हब” के तौर पर विकसित करने के लिए प्रदेश में AI मिशन की स्थापना होगी ताकि इसे इस इलाके में अग्रणी बनाया जा सके। इसके साथ ही बिहार को ”ग्लोबल वर्कप्लेस” के रूप में डेवलप करने की भी तैयारी चल रही है। बिहार के एक टॉप अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। इस स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में बुधवार को एक हाई लेवल मीटिंग हुई।
ईस्ट इंडिया का नया टेक हब होगा बिहार
मीटिंग के बाद मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया, ‘‘बिहार सरकार ने राज्य को ईस्ट इंडिया के नए टेक हब के तौर पर स्थापित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इसके तहत एआई मिशन की स्थापना करके बिहार को इस इलाके में अग्रणी राज्य बनाने की योजना है।’’
बिहार को बनाया जाएगा ”ग्लोबल वर्कप्लेस”
उन्होंने आगे कहा, ‘‘बिहार को न्यू एज इकॉनमी के तहत एक ग्लोबल ‘बैक एंड हब’ और ‘ग्लोबल वर्कप्लेस’ के रूप में डेवलप करने की भी तैयारी चल रही है।’’ मुख्य सचिव ने कहा, “बिहार के कई लोग देश-विदेश में अपने सेक्टर्स में उल्लेखनीय उपलब्धियां पा चुके हैं। बिहार को आगे ले जाने में उनका रोल बहुत अहम होगा।”

बिहार में कहां से आएगा निवेश?
मुख्य सचिव ने बताया कि हाल ही में आयोजित ‘Industry Talks’ में भी कई Entrepreneurs और निवेशकों ने बिहार में Investment को लेकर गहरा इंटरेस्ट दिखाया है, जो राज्य के लिए सकारात्मक संकेत है।
तैयार हो रही प्रतिभाशाली व्यक्तियों की लिस्ट
अधिकारी ने आगे कहा कि सभी डिपार्टमेंट्स को 25 दिसंबर तक अपने-अपने सेक्टर्स में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बिहार मूल के प्रतिभाशाली व्यक्तियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है ताकि उन्हें बिहार के विकास के मिशन से जोड़ा जा सके।