मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले BJP नेता अमित मालवीय, ‘बंगाल में जो हो रहा ममता की मर्जी से हो रहा’, Tweet कर कही ये बात

0 96

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्ष, विरोधी दलों और मुस्लिम संगठनों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। इस दौरान पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पत्थरबाजी के साथ आगजनी भी की गई। हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। बंगाल में इस तरह की घटना को लेकर भाजपा ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने बंगाल की सीएम को आड़े हाथ लिया है। मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोध के दौरान मुस्लिम संगठनों की ओर से विरोध के बाद हिंसा भड़क गई। इस दौरान पत्थरबाजी होने लगी। प्रदर्शनकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे। पुलिस पर भी पथराव किया गया। कई जगह आगजनी की घटनाएं हुईं जिसकी बीजेपी ने निंदा की है।

अमित मालवीय ने ट्वीट कर कही ये बात
मुर्शिदाबाद की घटना पर भाजपा आईटी सेल के प्रवक्ता अमित मालवीय ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने हंगामा करने वालों को खुली छूट दे रखी है। वह बंगाल को ‘दूसरा बांग्लादेश’ बनाने पर तुली हुई हैं। मालवीय ने अपने ट्वीट में ममता पर हमला करते हुए कहा कि राज्य की जनता को उन्हें दोबारा सत्ता में बनाए रखने की कीमत चुकानी पड़ रही है। बंगाल फिर जलने लगा है। बंगाल में जो हो रहा ममता बनर्जी की मर्जी से हो रहा है। मालवीय ने वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़कने के बाद यह बयान दिया है।

अमित शाह ने पहले किया था ममता पर हमला
अमित शाह ने हाल ही ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा था कि बंगाल में बंग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या इस बात को दर्शाती है कि राज्य सरकार ने इस सरकार की शह पर ही ये काम हो रहा है। बंगाल में जो हाल है उसके पीछे पूरी तरह से सरकार ही जिम्मेदार है। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है कि राज्य में हिंसा मुख्यमंत्री की शह पर हो रही है, वरना वक्फ संशोधन कानून तो पूरे देश में लागू है।

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ ममता सरकार
भाजपा सरकार का आरोप है कि ममता सरकार वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हैं इसलिए वह इस प्रकार की हिंसा को बढ़ावा दे रही है। राज्य की शांति व्यवस्था भंग होने के साथ अराजकता बढ़ रही है। बांग्लादेशी घुसपैठिए भी प्रदेश में हिंसा और आगजनी की घटनाएं कर रहे हैं और सरकार चुप है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.