PM Modi Congratulated: उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले हैं। वहीं, विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को महज 300 सांसदों ने ही वोट दिया है। उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सीपी राधाकृष्णन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘2025 के उपाध्यक्ष चुनाव जीतने के लिए थिरू सीपी राधाकृष्णन जी को बधाई। उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा करने और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट वीपी होगा, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेगा और संसदीय प्रवचन को बढ़ाएगा।’
शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह अद्भुत और अकल्पनीय जीत है। सीपी राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई। इस जीत से यह साबित हुआ है कि लोगों का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए पर है, क्योंकि सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के जनता का नेतृत्व करते हैं।”
रेखा गुप्ता ने दी बधाई
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है। मैं अपनी ओर से सीपी राधाकृष्णन को नए दायित्व के लिए ढेर सारी बधाई देती हूं।”

सीएम योगी जताई खुशी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर एनडीए के प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई। राष्ट्र के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा।”