नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 9 कैंडिडेट के नाम ऐलान किया है। जिन नौ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, उनमें तीन अनुसूचित जाति (SC) के लिए सुरक्षित हैं। इससे पहले पार्टी ने मुस्ताफबाद सीट से मोहन सिंह बिष्ट के उम्मीदवारी को घोषणा की थी। मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली के करावल नगर से कई बार के विधायक रह चुके हैं। हालांकि, इस बार बीजेपी ने करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के साथ ही कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 68 पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि शेष बची दो सीटों बुराड़ी और देवली पर बीजेपी अपने कैंडिडेट नहीं उतारेगी बल्कि उन्हें अपने गठबंधन दल के दो साथियों जेडीयू और लोजपा(आर) को देगी। बिहार की दोनों पार्टियां इनमें एक-एक सीट पर अपने-अपने कैंडिडेट देगी। चर्चा है कि बुराड़ी से जेडीयू जबकि देवली से लोजपा(आर) का कैंडिडेट मैदान में होगा। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होंगे और 8 जनवरी को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।

दिल्ली कैंट से बीजेपी उम्मीदवार होंगे भुवन तंवर
बीजेपी की ओर से गुरुवार (16 जनवरी) को जिन 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें बवाना से रवीन्द्र कुमार को टिकट दिया गया है। बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वजीरपुर से पूनम शर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं, इस लिस्ट में दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को टिकट
संगम विहार से पार्टी ने चंदन कुमार चौधरी को उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय पर भरोसा जताया गया है। त्रिलोकपुरी (SC) से रविकांत उज्जैन को चुनाव मैदान में उतारा गया है। शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से संजय गोयल को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा गोकलपुर (SC) से प्रवीण निमेष को चुनाव मैदान में उतारा गया है।