जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में 4 अगस्त को लगेगा रक्तदान शिविर
जिला न्यायाधीश के निर्देशन व सीएमओ के नेतृत्व में आयोजित होगा रक्तदान शिविर
गौतम बुद्ध नगर: रक्त की एक बूंद कई ज़िंदगियों को बचा सकती है, इसी उद्देश्य के साथ जिला न्यायालय परिसर, गौतम बुद्ध नगर में 04 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 से सायं 5:00 तक एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर मलखान सिंह के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जनपद में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति सकारात्मक सोच एवं जागरूकता फैलाना है। शिविर में चिकित्सा विभाग की विशेषज्ञ टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह किया जाएगा।
जिला न्यायालय एवं जिला प्रशासन की ओर से जन सामान्य से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पुण्य कार्य में भाग लें और “रक्तदान महादान” को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए स्वस्थ नागरिक स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर रक्तदान करें।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...