दिल्ली: छतरपुर इलाके में एक फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

0 524

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक फार्म हाउस के अंदर से पुलिस को शव बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को फार्म हाउस के अंदर से एक सेप्टिक टैंक से शव बरामद हुआ है, शुरुआती जांच में हत्या लग रही है, जिसके बाद संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, मरने वाले शख्स की पहचान सीताराम के रूप में हुई है।

सीमापुरी इलाके में भी हालही में हुई थी हत्या
हालही में दिल्ली के सीमापुरी इलाके में भी 22 साल के एक लड़के की हत्या का मामला सामने आया था। लड़के की पहचान नफीस के रूप में हुई थी। लड़के के परिजनों का कहना था कि नशे का धंधा करने वाले लोगों ने नफीस की हत्या की। नफीस चाय बेचने का काम किया करता था। दरअसल सीमापुरी दिल्ली का वो इलाका है, जहां काफी संख्या में झुग्गी और झोपड़ियां हैं। यहां के लोग बड़ी संख्या में कूड़ा बेचने का काम करते हैं। नफीस की बहन का कहना है कि नशे की खरीद और बिक्री का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद नशे का कारोबार करने वालों को नफीस पर शक था और इसीलिए उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को पेचकश से अंजाम दिया गया।

वेलकम इलाके में भी हुई थी हत्या
बीते दिनों दिल्ली के वेलकम इलाके में भी एक शख्स की हत्या हुई थी। इस घटना में 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया था। युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। मृतक की पहचान मुस्तकीन (39) निवासी जनता कॉलोनी के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक मुस्तकीन और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.