₹191 करोड़ जुटाने के लिए बॉम्बे कोटेड एंड स्पेशल स्टील्स ने फिर दाखिल किए IPO पेपर्स, ऑफर का साइज़ बढ़ाया

0 691

मुंबई स्थित स्टील प्रोसेसिंग कंपनी बॉम्बे कोटेड एंड स्पेशल स्टील्स ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए पूंजी जुटाने की तैयारी को एक बार फिर तेज कर दिया है। कंपनी ने 28 जनवरी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपने IPO के शुरुआती दस्तावेज दोबारा दाखिल किए हैं। इस बार कंपनी IPO के जरिए कुल 191 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसका प्रमुख उद्देश्य अपने कर्ज के बोझ को कम करना है।

पूरी तरह फ्रेश इश्यू, OFS नहीं शामिल
कंपनी का यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयरों का होगा। इसमें किसी भी प्रमोटर या निवेशक की ओर से ऑफर-फॉर-सेल शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में इश्यू से मिलने वाली पूरी रकम, इश्यू से जुड़े खर्चों को छोड़कर, सीधे कंपनी के खाते में जाएगी।

कर्ज चुकाने पर रहेगा IPO फंड का बड़ा फोकस
IPO से जुटाई गई रकम में से करीब 125 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने कुछ बकाया उधार को चुकाने में करेगी। इसके अलावा, 18 करोड़ रुपये सीमेंस फाइनेंशियल सर्विसेज़ के साथ मौजूदा लीज़ एग्रीमेंट के तहत कैपिटल इक्विपमेंट की खरीद पर खर्च किए जाएंगे। शेष राशि को जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने की योजना है।

273.6 करोड़ रुपये तक पहुंचा कुल बकाया कर्ज
नवंबर 2025 तक बॉम्बे कोटेड एंड स्पेशल स्टील्स पर कुल बकाया उधार 273.6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। इससे पहले जुलाई 2025 में यह आंकड़ा 254 करोड़ रुपये था, जो कंपनी के बढ़ते ऑपरेशंस के साथ कर्ज स्तर में इजाफे को दर्शाता है।

पहले 132 करोड़ के IPO की योजना बना चुकी है कंपनी
इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2025 में सेबी के पास 1.5 करोड़ इक्विटी शेयरों के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। उस समय 88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 132 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी। इसी वैल्यूएशन पर कंपनी ने 28 अक्टूबर 2025 को 7.92 करोड़ रुपये का प्री-IPO राउंड भी पूरा किया था।

देश के चार राज्यों में फैली मैन्युफैक्चरिंग मौजूदगी
बॉम्बे कोटेड एंड स्पेशल स्टील्स स्टील कॉइल को वैल्यू-एडेड प्रोसेस्ड स्टील प्रोडक्ट्स में बदलने में विशेषज्ञ मानी जाती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स महाराष्ट्र के वाडा और भिवंडी, राजस्थान के घिलोथ और आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में स्थित हैं। इन सभी प्लांट्स की कुल प्रोसेसिंग क्षमता 2,20,506 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।

बड़े OEM और ODM क्लाइंट्स के साथ मजबूत ग्राहक आधार
कंपनी का कस्टमर बेस ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) और ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) से लेकर बड़े इंडस्ट्रियल प्लेयर्स तक फैला हुआ है। इसके प्रमुख ग्राहकों में हायर अप्लायंसेज इंडिया, IFB रेफ्रिजरेशन, डिक्सन इलेक्ट्रो मैन्युफैक्चरिंग, एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन, PG टेक्नोप्लास्ट, EPack Durable, क्रूगर वेंटिलेशन इंडस्ट्रीज (इंडिया) और एलिगेंट कोटिंग्स शामिल हैं।

JSW स्टील की ऑथराइज्ड सर्विस पार्टनर
साल 2021 से बॉम्बे कोटेड एंड स्पेशल स्टील्स, JSW स्टील के कोटेड प्रोडक्ट्स की ऑथराइज्ड सर्विस पार्टनर है। कंपनी JSW स्टील समेत अन्य सप्लायर्स से स्टील कॉइल खरीदती है और उन्हें प्रोसेस कर वैल्यू-एडेड स्टील प्रोडक्ट्स तैयार करती है।

मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस ने बढ़ाया निवेशकों का भरोसा
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो हाल के वर्षों में इसमें लगातार सुधार देखने को मिला है। सितंबर 2025 को समाप्त छह महीनों में कंपनी ने 491.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जिस पर 11 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 35.6 फीसदी बढ़कर 28.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 21.1 करोड़ रुपये था। इसी दौरान रेवेन्यू करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,055.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 755.3 करोड़ रुपये था।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.