बॉर्डर 2 का ‘घर कब आओगे’ बना देशभक्ति का महागीत, सनी देओल हुए भावुक

लोंगेवाला में हुई ऑडियो रिलीज, सोनू निगम से दिलजीत दोसांझ तक की आवाज़ों ने गाने को बनाया एपिक

0 41

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के नए देशभक्ति गीत ‘घर कब आओगे’ की ऑडियो रिलीज को बेहद खास अंदाज़ में जैसलमेर के लोंगेवाला में तनोट माता मंदिर के पास आयोजित किया गया, जहां माहौल पूरी तरह राष्ट्रभक्ति से सराबोर नजर आया। इस मौके पर सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी सिंगर सोनू निगम, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता के साथ मौजूद रहे और भारतीय सेना के जवानों के बीच इस इमोशनल गीत को पहली बार सुनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सनी देओल भावुक हो गए और उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र का जिक्र करते हुए बताया कि ‘बॉर्डर’ फिल्म उनके दिल के बेहद करीब क्यों थी और इसे बनाने के पीछे देश और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना सबसे बड़ी वजह रही।

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बॉर्डर 2 की पूरी स्टार कास्ट एम्फीथिएटर स्टेज पर पहुंची और देशभक्ति के रंग में डूबी दमदार प्रस्तुति से माहौल को जोश से भर दिया। म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन और गीतकार मनोज मुंतशिर के साथ मिलकर टीम ने गाने को खास अंदाज़ में पेश किया, जिसे जवानों ने तालियों और उत्साह के साथ सराहा। यह पल सनी देओल के लिए बेहद भावुक करने वाला रहा। फौजियों के सामने खड़े होकर उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र की सिनेमाई विरासत को याद किया और बताया कि कैसे 1964 की युद्ध पर बनी क्लासिक फिल्म ‘हकीकत’ से जुड़ी बचपन की यादों ने उनके दिल में देशभक्ति की भावना जगाई और आगे चलकर ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्म बनाने की प्रेरणा दी।

इस दौरान सनी देओल ने मंच से अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा कि ‘बॉर्डर’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सपना था। उन्होंने बताया कि बचपन में अपने पिता धर्मेंद्र की 1964 की फिल्म ‘हकीकत’ देखने के बाद उनके मन में भी वैसी ही देशभक्ति फिल्म करने की इच्छा जगी थी। सनी देओल के मुताबिक, जब वह एक्टर बने तो उन्होंने तय किया कि वह अपने पिता की तरह देश के सैनिकों पर आधारित फिल्म करेंगे। इसके बाद उन्होंने निर्देशक जेपी दत्ता से बातचीत की और दोनों ने मिलकर ‘बॉर्डर’ बनाने का फैसला किया, जो आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। सनी देओल ने गर्व के साथ यह भी कहा कि इस फिल्म ने युवाओं की एक पूरी पीढ़ी को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, जो उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही ‘बॉर्डर 2’ का नया देशभक्ति गीत ‘घर कब आओगे’ अपने भव्य पैमाने और भावनात्मक गहराई के कारण पहले से ही चर्चा में है। 10 मिनट 34 सेकंड की लंबाई वाला यह गाना किसी एपिक से कम नहीं माना जा रहा, जिसमें सोनू निगम, रूप कुमार राठौड़, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ जैसे दिग्गज गायकों की आवाज़ें शामिल हैं। म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने इस ट्रैक में ऐसा संगीत रचा है, जो सीधे दिल को छू जाता है। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और मोना सिंह स्टारर ‘बॉर्डर 2’ की टीम का लक्ष्य सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करना नहीं, बल्कि अपनी दमदार कहानी और देशभक्ति की भावना के जरिए पूरे देश के दिलों में खास जगह बनाना है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.