उफनती नदी में बहने लगी बैलगाड़ी, किसान ने कूदकर बचाई बैलों की जान, Video वायरल

0 104

छिंदवाड़ा: बारिश जब कहर बनकर टूटे, तो इंसान की हिम्मत ही उसकी सबसे बड़ी ताकत बनती है। कुछ ऐसा ही हुआ छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड के राजढाना गांव में, जहां एक किसान ने उफनती नदी में बहती अपनी बैलगाड़ी को रोकने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना छलांग लगा दी। उसने न केवल अपनी जान बचाई, बल्कि अपने दोनों बैलों की जान भी सुरक्षित बचा ली।

बताया जा रहा है कि जब किसान खेत से बैलगाड़ी लेकर लौट रहा था, तो वह गांव के पास नदी पर बने रपटे पर कुछ देर के लिए रुका। उस समय हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि ऊपरी इलाकों में तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने वाला है। कुछ ही मिनटों में बहाव तेज हो गया और पानी गाड़ी के पहियों तक पहुंच गया। जब तक किसान कुछ समझ पाता, बैलगाड़ी बहने लगी और बैल खिंचते हुए पानी में डूबने लगे।

अधिकतर लोग ऐसी स्थिति में घबरा जाते हैं, लेकिन किसान ने पल भर भी नहीं गंवाया। उसने अपनी लुंगी कसकर बांधी और उफनती धारा में सीधे कूद पड़ा। तेज बहाव में बैलों की रस्सी पकड़कर वह खुद को और बैलों को संभालता रहा। अपनी मेहनत और बैलों से बने रिश्ते ने उस दिन उसका साथ दिया। कुछ ही मिनटों की संघर्ष के बाद उसने दोनों बैलों को सुरक्षित किनारे खींच लिया।

स्थानीय लोगों ने किसान की बहादुरी की सराहना की है और प्रशासन से इस प्रकार के खतरनाक घाटों पर पुल या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.