Catherine O’Hara Death: हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस का 71 साल की उम्र में निधन, लंबी बीमारी के बाद ली आखिरी सांस, इंडस्ट्री में शोक की लहर

0 565

फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। एमी अवॉर्ड विजेता और ‘होम अलोन’ फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस कैथरीन ओ’हारा का निधन हो गया है। 71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक, कैथरीन ने अपने लॉस एंजिल्स स्थित घर पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं और पूरी तरह रिकवर नहीं कर पा रही थीं। उनके निधन की खबर सामने आते ही फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

एजेंसी के बयान से हुई पुष्टि
कैथरीन ओ’हारा के निधन की आधिकारिक पुष्टि उनकी एजेंसी ‘सीएए’ ने एक बयान जारी कर की। बयान में कहा गया कि एक्ट्रेस लंबे समय से बीमारी से संघर्ष कर रही थीं और उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से दुनिया को अलविदा कहा। टोरंटो में जन्मीं कैथरीन की छोटी बहन मैरी मार्गरेट ओ’हारा भी एक जानी-मानी म्यूजिशियन और एक्ट्रेस हैं। करीब पांच दशकों तक कैथरीन ने अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया और इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई।

‘होम अलोन’ से मिली घर-घर पहचान
कैथरीन ओ’हारा के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट 1990 में आई सुपरहिट फिल्म ‘होम अलोन’ रही। इस फिल्म में उन्होंने मैकाले कल्किन की मां ‘केट मैक्लिस्टर’ का यादगार किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद 1992 में आई ‘होम अलोन 2: लॉस्ट इन न्यूयॉर्क’ में भी वह उसी दमदार भूमिका में नजर आईं। 1988 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘बीटलजूइस’ में भी उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया।

टीवी की दुनिया में भी रचा इतिहास, मिला एमी अवॉर्ड
कैथरीन ओ’हारा सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहीं। टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। फेमस सिटकॉम ‘शिट्स क्रीक’ में उनके निभाए गए ‘मोइरा रोज’ के किरदार ने उन्हें नई पीढ़ी के दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। इसी किरदार के लिए उन्हें प्रतिष्ठित प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। करियर की शुरुआत उन्होंने टोरंटो में स्केच कॉमेडी सीरीज से की थी और लगातार मेहनत के दम पर वह हॉलीवुड की शीर्ष कलाकारों में शुमार हुईं।

सोशल मीडिया पर उमड़ा श्रद्धांजलि का सैलाब
कैथरीन ओ’हारा के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और उनके साथ काम कर चुके कलाकार भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लोग उनकी फिल्मों के सीन, तस्वीरें और यादें शेयर कर रहे हैं। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि कैथरीन जैसी बहुमुखी और टैलेंटेड कलाकार की कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। सिनेमा और टीवी जगत ने आज एक ऐसी शख्सियत को खो दिया है, जिनकी मुस्कान और अभिनय हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.