नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक स्कूटी पार्किंग को लेकर मामूली विवाद बढ़ता गया और आरोपियों ने हुमा कुरैशी के चचेरे भाई का मर्डर कर दिया। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में आरोपियों को आसिफ पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।
गुरुवार देर रात की घटना
आसिफ कुरैशी की उम्र 42 वर्ष थी और वह चिकन सप्लाई का काम करता था। जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार के लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। बताया जाता है कि आसिफ के घर के आगे दो युवकों ने स्कूटी पार्क कर दी थी। आसिफ ने उन्हें स्कूटी पार्क करने से मना किया। इसी मामले को लेकर विवाद बढ़ता गया और दोनों ने नुकीले हथियारों से आसिफ पर हमला कर दिया। हमले में आसिफ बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया।

आसिफ की पत्नी ने क्या बताया?
मृतक की पत्नी शाइना ने बताया कि इससे पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर आरोपियों का उनके पति से झगड़ा हुआ था। आसिफ जब काम से वापस घर लौटे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी। आसिफ ने पड़ोसियों से स्कूटी हटाने के लिए कहा लेकिन स्कूटी हटाने की बजाय वे लोग गाली-गलौज करने लगे और तेज धारदार हथियार से आसिफ को जख्मी कर दिया। परिवार वाले आसिफ को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों उज्जवल और गौतम को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर सुए से आसिफ की छाती पर वार करने का आरोप है। आसिफ ने दो शादियां की थी। दूसरी पत्नी का नाम शाइना था। आसिफ ने 2018 में शाइना से प्रेम विवाह किया था। शाइना का पुराना नाम रेनु जैन था। शाइना के मुताबिक एक पत्नी निज़ामुद्दीन में रहती है। लेकिन आशिफ शाइना के साथ रहता था। बता दें कि हुमा कुरैशी दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण यहीं हुआ। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से भी पढ़ाई की है। लेकिन अभिनय में करियर बनाने के लिए वे मुंबई आ गईं। उनके पिता सलीम कुरैशी, प्रसिद्ध सलीम रेस्टोरेंट श्रृंखला चलाते हैं।