सिरसा गांव का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, निक्की केस में नए सवाल खड़े

फुटेज में विपिन बाहर दिखाई दे रहा, बयान और टाइमिंग में विरोधाभास से जांच उलझी

0 194

ग्रेटर नोएडा: निक्की की मौत को लेकर अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या उसने आत्महत्या की या फिर उसके पति विपिन ने उसे जलाकर मार डाला। इस पूरे मामले में कई तथ्य सामने आ रहे हैं जिनकी जांच पुलिस कर रही है, लेकिन फिलहाल कोई भी अधिकारी साफ तौर पर कुछ कहने से बच रहा है। दर्ज एफआईआर की कॉपी के अनुसार, शिकायतकर्ता कंचन ने बयान दिया है कि 21 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे उसकी बहन निक्की पर विपिन ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर लाइटर से आग लगा दी, जिससे निक्की की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

सिरसा गांव का सीसीटीवी फुटेज: नए सवाल खड़े

सीसीटीवी फुटेज ने इस केस में नए सवाल खड़े कर दिए हैं। 21 अगस्त की सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट पर फुटेज में विपिन अपने बच्चे के साथ घर के बाहर दुकान पर खड़ा दिखाई देता है। तभी अचानक शोर सुनाई देता है और वह तुरंत घर की ओर दौड़ता है। इसके बाद वह गाड़ी को बैक करके गली में ले जाता है और वहीं से परिवार अस्पताल के लिए रवाना होता है। अब सवाल यह उठ रहा है कि शिकायतकर्ता कंचन ने अपने बयान में 5:30 बजे निक्की को जलाकर मारने की बात कही, जबकि सीसीटीवी में 5:40 बजे विपिन बाहर मौजूद दिख रहा है और फिर घर के अंदर भागता है।

निक्की की मौत से जुड़े इन सवालों पर अब उसके माता-पिता खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं। उनका कहना है कि विपिन घर के अंदर से कूदकर बाहर आया था। वहीं, शिकायतकर्ता कंचन इस वक्त सामने नहीं है और परिवार का कहना है कि उसका बीपी लो हो गया है। इस बीच मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, वह फरवरी महीने का बताया जा रहा है। आरोप है कि कंचन ने उसी वीडियो को एडिट कर आग से जुड़ा हिस्सा जोड़ दिया। फिलहाल सच्चाई क्या है, यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

“एक और वीडियो फरवरी का”

परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि कंचन ने बाद में वीडियो को एडिट करके उसमें आग वाला हिस्सा जोड़ा है। असल वीडियो फरवरी का है, जब निक्की और विपिन के बीच मारपीट हुई थी और उस दौरान विपिन को चोट भी लगी थी। बाद में वीडियो में दिख रहा है कि विपिन की मां भी निक्की को मार रही है। इसी वीडियो को एडिट कर आग का दृश्य जोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं, पड़ोसियों का दावा है कि जब आग लगी थी तब विपिन घर के अंदर नहीं था, बल्कि दुकान के बाहर अपने बच्चों के साथ खड़ा था। अचानक आवाज सुनने पर वह गाड़ी लेकर गली की तरफ दौड़ा और घर के अंदर पहुंचा।

विपिन के पड़ोसियों का कहना है कि निक्की ने आत्महत्या की है। घटना के वक्त घर पर केवल बड़ी बहन मौजूद थी, जबकि वह बच्चा, जिसने कहा था कि “मम्मी को मारा,” दरअसल बाहर विपिन के साथ था। पड़ोसियों का यह भी कहना है कि निक्की का जेठ उस समय टोल पर काम कर रहा था और ससुर भी घर पर नहीं थे। ऐसी बाइट्स विपिन के घर के पड़ोसी राहुल ने मीडिया को भेजी हैं, जिससे इस पूरे मामले में कई नए सवाल खड़े हो रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.