हिमाचल में बर्फबारी से हाहाकार, 835 सड़कें बंद, 24 घंटे से जाम में फंसे वाहन; आज फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

0 338

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी ने जनजीवन और पर्यटन दोनों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। राज्य में तीन नेशनल हाईवे समेत कुल 835 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जिससे कई इलाकों में हालात बेहद मुश्किल हो गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार से राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

लाहौल-स्पीति से शिमला तक सड़क नेटवर्क ठप

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, सबसे ज्यादा असर लाहौल और स्पीति जिले में देखने को मिला है, जहां नेशनल हाईवे-3 (लेह-मनाली) और एनएच-505 (काजा-ग्राम्फू) समेत करीब 282 सड़कें बंद हैं। शिमला जिले में 234 सड़कें अवरुद्ध हैं, मंडी में 110, चंबा में 78, कुल्लू में 65 सड़कें बंद हैं, जिनमें एनएच-305 (सैंज-लुहरी-ऑट) भी शामिल है। इसके अलावा सिरमौर में 41, किन्नौर में 18, कांगड़ा में चार और ऊना में तीन सड़कें ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद हैं। प्रशासन की ओर से बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है, लेकिन मौसम राहत नहीं दे रहा।

1942 ट्रांसफार्मर ठप, हजारों घर अंधेरे में

भारी बर्फबारी का असर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा है। पूरे राज्य में करीब 1,942 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। शिमला जिले में 789, सिरमौर में 354, मंडी में 284, चंबा में 277, कुल्लू में 174, लाहौल-स्पीति में 27 और सोलन में 23 ट्रांसफार्मर ठप हैं, जिससे हजारों घरों में बिजली गुल है।

शीतलहर का कहर, तापमान में भारी गिरावट

रविवार को ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई, जबकि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। मनाली, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर में शीतलहर की स्थिति बनी रही। लाहौल और स्पीति जिले के ताबो गांव में न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया।

आज से फिर बिगड़ेगा मौसम, येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार से एक और खराब मौसम के दौर की चेतावनी दी है। पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं कुल्लू, किन्नौर, चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया गया है।

पर्यटकों के लिए आफत बनी बर्फबारी

बर्फबारी के बाद हिमाचल में पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिमला से लेकर मनाली तक कई जगहों पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सड़कों पर जमी बर्फ और जाम में फंसी गाड़ियां साफ नजर आ रही हैं। एक पर्यटक ने बताया कि कई वाहन 24 घंटे से एक ही जगह खड़े हैं और गाड़ियों के ऊपर मोटी बर्फ जम चुकी है। रास्ते पूरी तरह बर्फ से ढके होने के कारण आवाजाही लगभग ठप हो गई है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.